जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 108 नए मामले, तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: November 15, 2021 20:28 IST2021-11-15T20:28:18+5:302021-11-15T20:28:18+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 108 नए मामले, तीन लोगों की मौत
श्रीनगर, 15 नवंबर जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 108 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 3,34,288 और 4,453 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में जम्मू संभाग से संक्रमण के 19 और कश्मीर से 89 मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 40 मामले सामने आए।
उन्होंने बताया कि यहां 1,517 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 3,28,318 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।