नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) को अहमदाबाद सिटी सिविल कोर्ट से 10 हजार करोड़ रुपये की मानहानि का एक नोटिस मिला है। इसे अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने राफेल कवरजे के संबंध में दाखिल किया है। 26 अक्टूबर इस मामले की सुनवाई रखी गई है। यह केस एनडीटीवी के साप्ताहिक शो 'Truth vs Hype' पर किया गया है जो 29 सितंबर को प्रसारित हुआ था।
10 हजार करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस मिलने के बाद एनडीटीवी का कहना है कि ये अनिल अंबानी समूह द्वारा तथ्यों को दबाने और मीडिया को अपना काम करने से रोकने की जबरन कोशिश है। एनडीटीवी का कहना है कि वो अदालत में पूरे तथ्यों के साथ अपनी बात रखेगा।
एनडीटीवी का कहना है कि रिलायंस के आला अधिकारियों से लगातार और लिखित अनुरोध किया गया कि वे कार्यक्रम में शामिल हों या उस बात पर प्रतिक्रिया दें जिस पर भारत में ही नहीं फ्रांस में भी बड़े पैमाने पर चर्चा हो रही है। लेकिन उन्होंने इसे नजरंदाज किया।