छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1,000 नए मामले, 10 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: March 21, 2021 22:52 IST2021-03-21T22:52:12+5:302021-03-21T22:52:12+5:30

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1,000 नए मामले, 10 लोगों की मौत
रायपुर, 21 मार्च छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1,000 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,153 हो गई। वहीं 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,950 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 16 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,11,761 हो गई। राज्य में 8,442 मरीजों का उपचार चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि रायपुर जिले में संक्रमण के 321 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 59,376 हो गई। यहां 837 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है। दुर्ग जिले में 345 और बिलासपुर में 93 नए मामले सामने आए।
रविवार को संक्रमण से सात लोगों जबकि शनिवार को तीन लोगों की मौत हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।