वायुसेना दिवस के मौके पर हिंडन एयरबेस पर 1000 किलोग्राम का तिरंगा प्रदर्शित किया गया

By भाषा | Updated: October 8, 2021 20:14 IST2021-10-08T20:14:28+5:302021-10-08T20:14:28+5:30

1000 kg tricolor displayed at Hindon airbase on the occasion of Air Force Day | वायुसेना दिवस के मौके पर हिंडन एयरबेस पर 1000 किलोग्राम का तिरंगा प्रदर्शित किया गया

वायुसेना दिवस के मौके पर हिंडन एयरबेस पर 1000 किलोग्राम का तिरंगा प्रदर्शित किया गया

हिंडन (उप्र), आठ अक्टूबर दुनिया में सबसे बड़ा झंडा बताया जा रहा 1000 किलोग्राम का खादी का तिरंगा शुक्रवार को वायुसेना के 89 वें स्थापना दिवस समारोह पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर प्रदर्शित किया गया।

दो सौ पच्चीस फुट लंबा और 150 फुट चौड़ा यह विशाल झंडा समारोह स्थल पर विशेष आकर्षण का केंद्र था। अधिकारियों ने बताया कि इसे इस भव्य कार्यक्रम के लिए लेह से लाया गया।

इस विशाल झंडे को लेह घाटी में दो अक्टूबर को गांधी जयंती तथा देश की आजादी के 75 वें साल गिरह समारोह के तौर पर पर एक ऊंचे पहाड़ पर लगाया था।

शुक्रवार को कुल 75 विमानों ने हवाई अड्डे पर अपने विस्मयकारी एयरशो के तहत इस विशाल तिरंगे के ऊपर से उड़ान भरी। वायुससेना ने देश की आजादी के 75वें साल के मौके पर इस नंबर का चयन किया था। इस मौके पर विमान एवं पैरोट्रूपर तिरंगे के रंग में छटा बिखेर रहे थे।

इस झंडे को धातु के सहारे से लगाया था और उसके सामने वाले हिस्से पर दिन का राष्ट्रभक्ति पूर्ण ध्येय वाक्य था। झंडे के बगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला एक बड़ा पोस्टर, वायुसेना का प्रतीक और ‘ आजादी का अमृत महोत्सव ’ नारा लिखा था। वहां यह भी लिखा था कि यह दुनिया का सबसे बड़ा झंडा है।

इस झंडे को खादी ग्रामोद्योग आयोग ने तैयार किया है। वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ इसे वायुसेना दिवस समारोह के लिए ही लेह से हिंडन लाया गया। ’’

आयोजन के दौरान कई लोग इस तिरंगे के साथ फोटो या सेल्फी लेते नजर आये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1000 kg tricolor displayed at Hindon airbase on the occasion of Air Force Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे