लाइव न्यूज़ :

10 करोड़ ग्रामीण परिवार को पाइप के जरिए मिल रहा है स्वच्छ पानी, पीएम मोदी ने की घोषणा

By रुस्तम राणा | Updated: August 19, 2022 17:00 IST

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं। ये घर जल पहुंचाने की सरकार के अभियान की एक बड़ी सफलता है।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने कहा- आज गोवा देश का पहला राज्य बना है, जिसे हर घर जल सर्टिफाई किया गया हैउन्होंने कहा- देश के विभिन्न राज्यों के एक लाख से ज्यादा गांव ओडीएफ प्लस हो चुके हैंपीएम मोदी ने कहा, भारत में अब रामसर साइट्स की संख्या भी बढ़कर 75 हो गई

पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि देश में 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं। गोवा में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उत्सव कार्यक्रम संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज मैं सभी देशवासियों के साथ देश की तीन बड़ी उपलब्धियों को साझा करना चाहता हूं। 

उन्होंने कहा, भारत की इन उपलब्धियों के बारे में जानकर हर देशवासी को बहुत गर्व होगा। अमृतकाल में भारत जिन विशाल लक्ष्यों पर काम कर रहा है, उससे जुड़े तीन अहम पड़ाव हमने आज पार किए हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं। ये घर जल पहुंचाने की सरकार के अभियान की एक बड़ी सफलता है। ये सबका प्रयास का एक बेहतरीन उदाहरण है। 

उन्होंने आगे कहा देश ने और विशेषकर गोवा ने आज एक उपलब्धि हासिल की है। आज गोवा देश का पहला राज्य बना है, जिसे हर घर जल सर्टिफाई किया गया है। दादरा नगर हवेली एवं दमन और दीव भी, हर घर जल सर्टिफाइड केंद्र शासित राज्य बन गए हैं। 

वहीं पीएम मोदी ने अन्य उपलब्धि के बारे में बताते हुए कहा, अब देश के अलग-अलग राज्यों के एक लाख से ज्यादा गांव ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) प्लस हो चुके हैं। उन्होंने कहा, देश की तीसरी उपलब्धि स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी है।

कुछ साल पहले सभी देशवासियों के प्रयासों से, देश खुले में शौच से मुक्त घोषित हुआ था। इसके बाद हमने संकल्प लिया था कि गांवों को ओडीएफ प्लस बनाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा, सरकार बनाने के लिए उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती, लेकिन देश बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। हम सभी ने देश बनाने का रास्ता चुना है, इसलिए देश की वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का लगातार समाधान कर रहे हैं। 

पीएम मोदी ने कहा, भारत में अब रामसर साइट्स यानि वेटलैड्स (wetlands) की संख्या भी बढ़कर 75 हो गई है। इनमें से भी 50 साइट्स पिछले 8 वर्षों में ही जोड़ी गई हैं। यानि जल संरक्षण के लिए भारत चौतरफा प्रयास कर रहा है और इसके हर दिशा में नतीजे भी मिल रहे हैं। 

पीएम मोदी जल शक्ति मिशन पर बोलते हुए कहा, सिर्फ 3 साल के भीतर जल जीवन मिशन के तहत 7 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के पानी की सुविधा से जोड़ा गया है। ये कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है। आज़ादी के 7 दशकों में देश के सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास ही पाइप से पानी की सुविधा उपलब्ध थी।

पीएम मोदी ने अंत में कहा, जल जीवन मिशन की सफलता की वजह उसके चार मजबूत स्तंभ हैं। पहला- जनभागीदारी, दूसरा- हर एक स्टेकहोल्डर की साझेदारी, तीसरा- राजनीतिक इच्छाशक्ति और चौथा- संसाधनों का पूरा इस्तेमाल। इस मौके पर पीएम मोदी ने देश को जन्माष्टमी की भी बधाई दी।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीJal Shaktiगोवा
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट