लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंड में दिसंबर तक शत—प्रतिशत कोविड टीकाकरण : धामी

By भाषा | Updated: August 17, 2021 19:03 IST

Open in App

उत्तराखंड में दिसंबर महीने तक शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि अभी तक राज्य में राष्ट्रीय औसत से अधिक 72 फीसदी लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली और 23 फीसदी लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है । प्रदेश के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में 'निशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना' का आरंभ करने के बाद धामी ने कहा, ‘‘टीकाकरण के क्षेत्र में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं ।... हमने लक्ष्य लिया है​ कि चार महीने में कोविड का शत—प्रतिशत टीकाकरण कर देंगे ।’’ उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एक दिन मेगा टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें डेढ़ लाख ये ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए । धामी ने कहा कि केंद्र ने इस महीने 17 लाख से अधिक टीके उपलब्ध कराए हैं और आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढेगी । उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में अभी तक 72 प्रतिशत लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली तथा 23 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं जबकि देश में टीके की पहली खुराक का औसत 48 फीसदी और दूसरी खुराक का 14 प्रतिशत है । निशुल्क जांच योजना के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक लोग बीमारी होने पर धनाभाव के कारण अपनी जांच नहीं करवा पाते जिसके कारण उनकी बीमारी बढ़ जाती है । उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर यह योजना शुरू की गयी है कि कोई भी बिना जांच के न रहे । उन्होंने कहा कि इस निःशुल्क जांच योजना का लाभ भी प्रदेश में चल रही अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की तरह सभी लोगों को दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उददेश्य है कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पहुंचे। योजना के प्रथम चरण में निःशुल्क जांच की सुविधा राज्य के छह जिलों— देहरादून, अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल, हरिद्वार एवं ऊधमसिंहनगर में स्थित 38 जिला, उप जिला चिकित्सालयों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लागू की जा रही है । द्वितीय चरण में राज्य के शेष जिलों की 32 चिकित्सा इकाईयों पर यह सुविधा विस्तारित होगी । योजना का क्रियान्वयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा लोक— निजी सहभागिता के आधार पर होगा जिसके तहत 207 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांचों को शामिल किया गया है । वर्तमान वित्तीय वर्ष में मिशन द्वारा इस योजना को संचालित करने के लिए पांच करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है । मिशन द्वारा अनुबंधित फर्म के स्तर से लगभग 500 मानव संसाधन का रोजगार सृजन होगा जिन्हें सेवा प्रदाता की ओर से नियुक्त किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतसमान नागरिक संहिताः ऑनलाइन विवाह पंजीकरण में नेपाल, भूटान और तिब्बती मूल के नागरिकों के लिए क्या नियम, जानें

कारोबारबदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन, 10 करोड़ रुपये दान, 100 कमरों के अतिथि गृह का निर्माण, उत्तराखंड पहुंचे रिलायंस इंडस्ट्रीज अध्यक्ष मुकेश अंबानी

भारतविकास के नाम पर मनमानी छेड़छाड़ से दरकते हिमालय के पहाड़, उत्तराखंड का 22 फीसदी हिस्सा भूस्खलन को लेकर गंभीर

भारतChamoli Cloudburst: देहरादून के बाद चमोली में बादल फटा, 6 घर मलबे में दबे; 7 लोग लापता

भारतUttarakhand: प्रकृति का प्रकोप, घर, सड़कें सब बहे, 15 की मौत, 16 लापता; उत्तराखंड में बारिश के तबाही

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई