नयी दिल्ली, 30 नवंबर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत 10 नव निर्वाचित व्यक्तियों ने सोमवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।
संसद के उच्च सदन के लिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक से चुन कर आए लोगों को शपथ दिलाई गई।
कोविड-19 महामारी के कारण उन्हें राज्यसभा कक्ष में शपथ दिलाई गई।
कर्नाटक से नारायण कोरगप्पा, उत्तर प्रदेश से बृजलाल, गीता उर्फ चन्द्रप्रभा, रामजी, हरद्वार दुबे, हरदीप सिंह पुरी, नीरज शेखर, बी एल वर्मा और राम गोपाल यादव तथा उत्तराखंड से नरेश बंसल ने शपथ ली।
शपथ ग्रहण के बाद राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने नव निर्वाचित और दोबारा चुने गए सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।