चंडीगढ़ में 100 करोड़ रुपये मूल्य की 10 किलोग्राम कोकीन जब्त, एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 13, 2021 22:52 IST2021-05-13T22:52:26+5:302021-05-13T22:52:26+5:30

10 kg cocaine seized worth Rs 100 crore in Chandigarh, one arrested | चंडीगढ़ में 100 करोड़ रुपये मूल्य की 10 किलोग्राम कोकीन जब्त, एक गिरफ्तार

चंडीगढ़ में 100 करोड़ रुपये मूल्य की 10 किलोग्राम कोकीन जब्त, एक गिरफ्तार

चंडीगढ़, 13 मई पुलिस ने यहां 100 करोड़ रुपये मूल्य की 10 किलोग्राम कोकीन जब्त कर इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो इस मादक पदार्थ को कूरियर के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया भेजने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी प्रभाग) श्रुति अरोड़ा के नेतृत्व में एक टीम ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर चेन्नई निवासी अशफाक रहमान को गिरफ्तार किया और उसके पास से 10.24 किलोग्राम कोकीन बरामद की।

चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप चहल ने कहा कि आरोपी इस मादक पदार्थ को कूरियर के जरिए ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए चंडीगढ़ लाया था।

उन्होंने कहा कि कोकीन को लकड़ी की ट्रे में छिपाकर रखा गया था जो प्लाईवुड से सील की गई थी और इसे गत्ते के बॉक्स में क्रोकरी की वस्तुओं में मिलाकर रखा गया था।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा और कोकीन के स्रोत का पता लगाने के लिए पुलिस उसकी हिरासत मांगेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 kg cocaine seized worth Rs 100 crore in Chandigarh, one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे