नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) की दिल्ली में एक और जवान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सोमवार को पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ में 3.25 लाख जवान हैं जिनमें से फिलहाल 89 का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है। 205 जवान इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि एक की संक्रमण से मौत हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि ताजा मामले सीआरपीएफ के रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ, त्वरित कार्रवाई बल) की 194वीं बटालियन से हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए सभी जवानों को बवाना में गृह पृथक-वास में रखा गया है।
दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 166 हुई
दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 166 हो गई है जबकि 500 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,554 पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब 5,638 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 166 हो गई है और संक्रमण के मामले बढ़ कर 10,554 हो गए हैं। विभिन्न अस्पतालों से प्राप्त केस शीट के आधार पर डेथ ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 पाए जाने पर ही घटना की गणना इस आंकड़े में की जा रही है। यहां सोमवार को कोविड-19 के मामले 10,054 थे और मृतक संख्या 160 थी।
दो महीने बाद दिल्ली में कई बाजार खुले
राष्ट्रीय राजधानी में करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद मंगलवार को कई बाजार ‘सम-विषम’ फार्मूला के साथ खुल गये। ऐसा करने के दौरान कोरोना वारयस को फैलने से रोकने के लिए सैनिटाइजेशन किया गया और एक दूसरे से दूरी बनाने की कोशिश की गयी। कनॉट प्लेस और खान मार्केट जैसे लोकप्रिय बाजारों में करीब आधे दिन सन्नाटा पसरा रहा जबकि तिलक नगर, करोल बाग और सरोजिनी नगर जैसे बाजारों में व्यापारी अपने दुकानों की सफाई करते हुए नजर आये।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन के लिये एक लाख से अधिक नोटिस जारी किये
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लॉकडाउन के पहले चरण से अब तक कैमरों में कैद यातायात नियमों के उल्लंघन के सिलसिले में एसएमएस और स्पीड पोस्ट के जरिये एक लाख से अधिक नोटिस जारी कर चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन शुरू होने से 17 मई तक एसएमएस के जरिये 1,00,436 और स्पीड पोस्ट के माध्यम से 80 नोटिस भेजे हैं। उन्होंने कहा कि इसी अवधि में 'वाइलेशन ऑन कैमरा ऐप' के जरिये दर्ज बेतरतीब पार्किंग से संबंधित 7,998 मामलों में भी नोटिस जारी किये जा चुके हैं।