लाइव न्यूज़ :

आखिर कैसे हुआ?, कमल कौर भाभी की हत्या कर मुख्य आरोपी सिख कट्टरपंथी नेता अमृतपाल सिंह मेहरों यूएई भागा, लुकआउट सर्कुलर जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 16, 2025 11:24 IST

बठिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमनीत कौंडल ने कहा कि पुलिस ने मोगा निवासी मेहरों के खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब की कम से कम दो अन्य महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को धमकी देने का भी आरोप है।पुलिस की अलग-अलग टीमें पहले से ही छापेमारी करके अमृतपाल की तलाश कर रही थीं। प्रत्यर्पण के लिए उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे।

चंडीगढ़ः पंजाब की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ ‘कमल कौर भाभी’ की हत्या के मामले में कथित मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों घटना के कुछ घंटों बाद ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भाग गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। बठिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमनीत कौंडल ने कहा कि पुलिस ने मोगा निवासी मेहरों के खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। मेहरों (30) एक स्वयंभू सिख कट्टरपंथी नेता है। उस पर पंजाब की कम से कम दो अन्य महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को धमकी देने का भी आरोप है।

पुलिस ने कहा कि उसने उसके कुछ सोशल मीडिया हैंडल भी ब्लॉक कर दिए हैं। कोंडल ने बठिंडा में संवाददाताओं को बताया, “पुलिस की अलग-अलग टीमें पहले से ही छापेमारी करके अमृतपाल की तलाश कर रही थीं। शनिवार को हमने लुकआउट सर्कुलर जारी किया। जब हमने उसका पासपोर्ट विवरण प्राप्त किया और उसके यात्रा रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि वह बठिंडा में हत्या के कुछ ही घंटों बाद शाम को अमृतसर से फ्लाइट लेकर यूएई भाग गया था।” उन्होंने कहा, “हम अन्य प्राधिकारियों/एजेंसियों के साथ संपर्क करेंगे और उसके प्रत्यर्पण के लिए उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे।

हमने प्राधिकारियों को सूचित कर दिया है कि मेहरोन हत्या के मामले में वांछित है।” मोगा निवासी जसप्रीत सिंह (32) और तरनतारन निवासी निमरतजीत सिंह (21) को 13 जून को कंचन कुमारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया। कंचन का शव बठिंडा में एक पार्किंग स्थल में खड़ी एक लावारिस कार से बरामद हुआ था। कंचन कुमारी की हत्या नौ जून को की गई थी।

मामले की जांच और गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि हत्या की साजिश में दो और आरोपी शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि ये दोनों आरोपी मेहरों के सहयोगी हैं, जिनमें से एक की पहचान रंजीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों को पहले से दर्ज प्राथमिकी में नामजद किया गया है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

एसएसपी के अनुसार, लुधियाना की लछमन कॉलोनी निवासी कंचन की गला घोंटकर हत्या की गई थी। गिरफ्तारी के तुरंत बाद दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कंचन को इसलिए मारा क्योंकि वह 'अनैतिक और अश्लील सामग्री' अपलोड कर रही थी, जिससे समुदाय की भावनाएं आहत हो रही थीं।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीपंजाबPoliceहत्याचंडीगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

क्राइम अलर्टखेत में गई थी 3 साल की बच्ची, 25 वर्षीय कल्लू उठाकर घर ले गया और किया दुष्कर्म, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट

क्राइम अलर्ट14 वर्षीय छात्रा को झाड़ू लगाने के लिए कमरे में बुलाया, छेड़छाड़ के बाद दुष्कर्म, मदरसे के मौलाना सलमान ने जान से मारने की दी धमकी

भारतPunjab Local Body Election Results: कुल 2838 जोन, आम आदमी पार्टी ने 1494, कांग्रेस 567, शिरोमणि अकाली दल ने 390 और भाजपा ने 75 जोन जीते

क्राइम अलर्ट61 वर्षीय पिता श्याम बहादुर और 58 साल की मां बबीता को बेटा अंबेश ने सिर पर वार किया और रस्सी से गला घोंट मारा, आरी से शवों के टुकड़े-टुकड़े कर 6 बोरियों में भरकर गोमती नदी में फेंका

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टकिराए पर दिया था फ्लैट, किराया लेने गई दीप शिखा शर्मा, किराएदार पति-पत्नी अजय और आकृति गुप्ता ने हत्या कर बैग में डालकर फेंका

क्राइम अलर्टUP Crime: पत्नी को बिना बुर्का पहने बाहर निकलने पर गोली मारी, 2 नाबालिग बेटियों की भी हत्या की

क्राइम अलर्टMaharashtra: नौकरी का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

क्राइम अलर्टविवाहिता से शादी की?, प्रेमी संदीप के माता-पिता और चार बहन ने मिलकर प्रेमिका ममता को काट डाला, खून से लथपथ शव और पास ही कुल्हाड़ी बरामद

क्राइम अलर्टPatna Crime: थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर युवक को मारी गोली, प्रॉपर्टी डीलर विनोद कुमार पर हमला