जब ऐक्शन सीन फिल्माते वक्त लगभग मर गए थे जैकी चैन, फट गई थी खोपड़ी, हड्डी टूट कर...जानिए दर्दनाक हादसे के बारे में

By अनिल शर्मा | Updated: April 8, 2022 11:40 IST2022-04-08T11:34:51+5:302022-04-08T11:40:00+5:30

याहू एंटरटेनमेंट के साथ बातचीत में, जैकी चैन ने उस खतरनाक पल को याद करते हुए कहा कि आर्मर ऑफ गॉड की शूटिंग के वक्त उनकी खोपड़ी फट गई थी और एक हड्डी टूट कर उनकी खोपड़ी में घुस गई थी।

When Jackie Chan almost died while filming action scene skull was torn bone was broken | जब ऐक्शन सीन फिल्माते वक्त लगभग मर गए थे जैकी चैन, फट गई थी खोपड़ी, हड्डी टूट कर...जानिए दर्दनाक हादसे के बारे में

जब ऐक्शन सीन फिल्माते वक्त लगभग मर गए थे जैकी चैन, फट गई थी खोपड़ी, हड्डी टूट कर...जानिए दर्दनाक हादसे के बारे में

Highlightsयह वाकया साल 1986 का है जैकी चैन आर्मर ऑफ गॉड की शूटिंग कर रहे थे और एक ऐक्शन सीन को फिल्मा रहे थेसीन में बीयर पीना था और पेड़ पर कूदना था, इसी दौरान वह नीचे गिर गए और खोपड़ी फट गई

बिजिंगः जैकी चैन अपने पांच दशक के करियर के दौरान अपने स्टंट खुद करते रहे हैं। इन खतरनाक ऐक्शन सीन्स को फिल्माने के दौरान वे कई बार चोटिल हुए और शरीर की कई हड्डियां भी टूटीं लेकिन 90 के दशक में एक ऐक्शन सीन को फिल्माते वक्त लगभग वह मौत के कगार पर पहुंच गए थे। यह वाकया साल 1986 का है। जौकी आर्मर ऑफ गॉड की शूटिंग कर रहे थे और एक ऐक्शन सीन को फिल्मा रहे थे।

याहू एंटरटेनमेंट के साथ बातचीत में, जैकी ने उस खतरनाक पल को याद करते हुए कहा था कि  शूट के पहले दिन उन्हें एक बीयर-ड्रिंकिंग सीक्वेंस फिल्माना था। जब तक वह स्टंट की शूटिंग के लिए पहुंचते, तब तक उन्हें नशा हो गया था। शायद लगा वे पानी पी रहे हैं। सीन में उन्हें झाग के साथ बीयर पीना होता है और वे ऐसा ही करते हैं। इसके बाद उन्हें एक पेड़ से कूदना होता है।

जैकी ने बताया कि सीन के लिए पहला टेक दिया। लेकिन इससे संतुष्ट नहीं थे।  उनको लगा कि जीतनी तेजी से कूदना चाहिए उतनी तेजी से नहीं कूदा। वह दोबार इसे करने का फैसला किया। इसके लिए उन्हें फिर से बीयर सीन शूट करने की जरूरत थी क्योंकि दोनों एक दूसरे के साथ निरंतरता में रहने वाले थे। जैकी के मुताबिक दूसरी बार उन्होंने बीयर की कुछ ज्यादा ही घूंट ले ली। इस सीन को करने के बाद जैसे ही वह पेड़ पर कूदे, उसकी शाखाएं टूट गई और धड़ाम से नीचे गिर गए। 

जैकी बताते हैं कि उस वक्त उन्हें बस पीठ में चोट का एहसास हुआ। उठने की कोशिश की तो लोग उन्हें नीचे धकेलने लगे। उनका पूरा शरीर सुन्न हो चुका था। जैकी ने कहा जब तक  "मुझे बस अपनी पीठ में चोट लग रही है। फिर मैं उठता हूं, लेकिन हर कोई मुझे नीचे धकेलता है क्योंकि मेरा पूरा शरीर सुन्न हो गया था। जब तक सुन्नता गुजरी, तब तक मुझे हवा का अहसास होता रहा है और मुझे खून दिखाई देता रहा है। लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचे लगभग में मर चुका था।

जैकी चैन ने बताया कि जब वे अस्पताल पहुंचे तो सर्जनों ने पाया कि उनकी खोपड़ी टूट गई थी। और गिरने के कारण एक हड्डी फटी खोपड़ी में घुस गई थी। लोगों ने शुक्र मनाया कि जैकी ठीक हो गए और उस चोट से कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ।

Web Title: When Jackie Chan almost died while filming action scene skull was torn bone was broken

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे