Oscars Awards 2019: ऑस्कर नॉमिनेशन की लिस्ट जारी, नहीं मिली बॉलीवुड फिल्म को एक भी जगह- देखें पूरी लिस्ट

By मेघना वर्मा | Updated: January 28, 2019 12:57 IST2019-01-28T12:57:41+5:302019-01-28T12:57:41+5:30

इस बार ऑस्कर अवॉर्ड 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। नीचे अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड फिल्म और दूसरे कैटिगिरी की लिस्ट दी गई हैं।

oscar awards 2019 oscar nominations 2019 list release no Bollywood movies in this list | Oscars Awards 2019: ऑस्कर नॉमिनेशन की लिस्ट जारी, नहीं मिली बॉलीवुड फिल्म को एक भी जगह- देखें पूरी लिस्ट

Oscars Awards 2019: ऑस्कर नॉमिनेशन की लिस्ट जारी, नहीं मिली बॉलीवुड फिल्म को एक भी जगह- देखें पूरी लिस्ट

ऑस्कर अवॉर्ड, फिल्मी जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो माना जाता है। हॉलीवुड से बॉलीवुड तक हर किसी के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स के मायने बहुत होते हैं। सिर्फ फीचर्ड फिल्म ही नहीं बल्कि डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म भी इसके लिए नॉमिनेट की जाती है। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि इस साल नॉमिनेशन की इस लिस्ट में बॉलीवुड की एक भी फिल्म को जगह नहीं मिली है। 

जी हां 2019 में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड की नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार बेस्ट फिल्मों में ब्लैक पैंथर, द फेवरेट और वाइज जैसी फिल्मों के नाम हैं लेकिन इनमें बॉलीवुड की एक भी फिल्मों का नाम नहीं है। आपको बता दें इस बार ऑस्कर अवॉर्ड 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। नीचे अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन की लिस्ट जारी कर दी गई हैं। आप भी देखें...

बेस्ट फिल्म

ब्लैक पैंथर


BlacKkKlansman
बोहैमिया राप्सोडी
द फेवरेट
ग्रीन बुक
अ स्टार इज बॉर्न
वाइज

लीड एक्टर

क्रिस्टिएन बाले - वाइस
ब्रेडली कॉपर - अ स्टार इज बॉर्न
विलीयम डाफोए - एट इनटरनिटीज गेट


रामी मालेक - बोहेमिया रापसोडी
वीगो मोरदीन्स - ग्रीन बुक 

लीड एक्ट्रेस

यालीताज एपार्सियो - रोमा
ग्लेन क्लोज - द वाइफ
ओलिविया कोलमैन - द फेवरेट 
लेडी गागा - ए स्टार इज बॉर्न 
मेलीसा मैक्रेथी - कैन यू एवर फोरगिव मी

स्पोर्टिंग एक्टर

माहेरशाला अली - ग्रीन बुक
एडम ड्राइवर - BlacKkKlansman

सैम एलिऑट - ए स्टार इज बॉर्न 
रिचर्ड इ ग्रैंट - कैन यू एवर फॉर्गिव मी 
सैम रॉकवेल - वाइस 

स्पोर्टिंग एक्ट्रेस

एमी एडमास - वाइस
मरीना दी तावीरा - रोमा 
रेगिंग किंग - इफ बेले स्ट्रीट कुड टॉल्क
इमा वॉटसन - द फेवरेट 
रिशेल वाइज - द फेवरेट 

डायरेक्टर

स्पाईक ली - BlacKkKlansman
पावेल पावलीकोवास्की - कोल्ड वॉर
योरगोस लैनथीमॉस - द फेवरेट 


अलफोनसो क्यूरोन - रोमा 
एडम मैके - वाइस 

फिल्म एडिटिंग

ब्लैक पैंथर - बेनजैमिन ए ब्रूर्ट, स्टीव बॉएडेकर
बोहैमियां राहपोडेसी - जॉन वॉरहर्ट्स
फर्स्ट मैन - आई-लिंग ली, मिलड्रेड लातोरू मोरगन
अ क्वीट प्लेस - इथेन वान डेर रैन, इरिक अदहल
रोमा - सर्जियो डिआज, स्किप लाइवेसी

साउंड मिक्सिंग

ब्लैक पैंथर
बोहेमियां राहपोडेसी
फर्स्ट मैन
रोमा 
अ स्टार इज बॉर्न

Web Title: oscar awards 2019 oscar nominations 2019 list release no Bollywood movies in this list

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे