अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के कारण संकट में पड़ी किम कार्दशियन और कान्‍ये वेस्‍ट की शादी, तेज हुईं तलाक की अटकलें

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 21, 2020 15:36 IST2020-07-21T15:36:40+5:302020-07-21T15:36:40+5:30

किम कार्दशियन (Kim Kardashian) और कान्‍ये वेस्‍ट (Kanye West) के तलाक की खबरें काफी तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि किम ने कान्‍ये अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस लेने को कहा है। यही नहीं, कहा जा रहा है कि अगर कान्‍ये ऐसा नहीं करेंगे तो किम उन्हें तलाक दे देंगी।

If Kanye West doesn't drop out of presidential race, Kim Kardashian will divorce him | अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के कारण संकट में पड़ी किम कार्दशियन और कान्‍ये वेस्‍ट की शादी, तेज हुईं तलाक की अटकलें

क्या किम कार्दशियन कान्‍ये वेस्‍ट को दे देंगी तलाक? (फाइल फोटो)

Highlightsसाल 2018 में व्हाइट हाउस जाकर कान्ये और किम ने की थी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकातकान्ये और किम के बीच बढ़ रहा तनाव

अमेरिकी रैपर और मॉडल सेलेब्रेटी किम कार्दशियन (Kim Kardashian) के पति कान्‍ये वेस्‍ट (Kanye West) ने हाल ही में घोषणा की थी कि वो अमेरिकी राष्‍ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे। मगर अब बताया जा रहा है कि उनके इस फैसले से किम खुश नहीं है, जिसके चलते उन्होंने कान्‍ये को तलाक तक देने को कह दिया है। 

किम और कान्‍ये के बीच बढ़ रहा तनाव

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

मालूम हो, इस स्टार कपल के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार को कान्‍ये ने किम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने उन्हें एक डॉक्टर के साथ बंद करने की कोशिश भी की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किम चाहती हैं कि कान्‍ये अमेरिकी राष्‍ट्रपति का चुनाव ना लड़ें वरना वो उन्हें छोड़ देंगी। यही नहीं, इससे पहले भी कान्‍ये ने किम को लेकर एक और खुलासा किया था। 

अमेरिका में 3 नवंबर 2020 को राष्‍ट्रपति चुनाव होने जा रहा है

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

कान्‍ये वेस्ट ने एक चुनावी रैली के दौरान ये कहा था कि उन्‍होंने और किम कार्दश‍ियन ने अपने सबसे बड़े बेटे नॉर्थ के गर्भ में रहने के दौरान गर्भपात कराने के बारे में भी सोचा था। वहीं, कान्‍ये वेस्‍ट द्वारा चुनाव लड़ने की बात करें तो अमेरिका में इसी साल 3 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं। मगर किम नहीं चाहतीं की उनके पति चुनाव लड़ें। यही नहीं, बताया जाता है कि किम कार्दश‍ियन डोनाल्‍ड ट्रंप की प्रशंसक हैं। 

2018 में डोनाल्ड ट्रंप से की थी मुलाकात

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

बता दें, कान्ये वेस्ट और पत्नी किम कार्दशियन ने साल 2018 में व्हाइट हाउस जाकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात की थी। इस दौरान कान्ये वेस्ट ने ट्रंप के नारे वाली 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' वाली टोपी पहन कर एक भाषण भी दिया था। इसमें उन्होंने वैकल्पिक ब्रह्मांड और अपने बाइपोलर डिसऑर्डर के इलाज का जिक्र किया था। 

Web Title: If Kanye West doesn't drop out of presidential race, Kim Kardashian will divorce him

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे