Grammy Awards 2024: मोटे अनाज के फायदों पर प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से लिखा गया गीत ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित, यहां देखें लिस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 11, 2023 17:48 IST2023-11-11T17:47:30+5:302023-11-11T17:48:50+5:30
Grammy Awards 2024: गीत को भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से लिखा था। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

file photo
Grammy Awards 2024: मोटे अनाज के फायदों को बढ़ावा देने के लिए लिखे गये गीत को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रदर्शन श्रेणी के तहत ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। इस गीत को भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से लिखा था। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मुंबई में जन्मी गायिका-गीतकार फाल्गुनी शाह और उनके पति व गायक गौरव शाह द्वारा प्रस्तुत गीत ‘‘एबंडेंस इन मिलेट्स’’ को ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। फाल्गुनी शाह को उनके स्टेज नाम फालू से जाना जाता है। ग्रैमी की दौड़ में ‘‘शैडो फोर्सेज’’ के लिए अरूज आफताब, विजय अय्यर और शहजाद इस्माइली, ‘‘अलोन’’ के लिए बर्ना बॉय और ‘‘फील’’ के लिए डेविडो समेत अन्य नामांकन शामिल हैं। वर्ष 2023 को ‘‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’’ के रूप में नामित किया गया है, जिसके लिए भारत द्वारा एक प्रस्ताव लाया गया था।
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के शासी निकायों के सदस्यों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र द्वारा इसका समर्थन किया गया था। इस साल की शुरुआत में गाने की रिलीज से पहले फाल्गुनी ने कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे और मेरे पति गौरव शाह के साथ एक गाना लिखा है।’’
ग्रैमी पुरस्ककार 2024 के नामांकन में अमेरिकी गायिका-गीतकार एसजेडए का जलवा, नौ श्रेणियों में मिली जगह
ग्रैमी पुरस्कार 2024 के नामांकन में अमेरिकी गायिका-गीतकार एसजेडए का जलवा देखने को मिला है। शुक्रवार को नामांकन की घोषणा की गई, जिसमें एसजेडए को नौ श्रेणियों में जगह मिली है। चार फरवरी को होने वाले पुरस्कार समारोह की नामांकन सूची में महिला कलाकारों का दबदबा देखने को मिला है और मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट तथा गायिका एवं गीतकार बिली इलिश की भी मजबूत उपस्थिति रही है।
एसजेडए को “एसओएस” के लिए साल की सर्वश्रेष्ठ एल्बम, “किल बिल” के लिए गीतकार के तौर पर साल के सर्वश्रेष्ठ गीत, “किल बिल” के लिए ही ‘रिकॉर्ड ऑफ द ईयर’, “घोस्ट इन द मशीन” के लिए बेस्ट पॉप डुओ/ग्रुप परफॉर्मेंस पुरस्कार के लिए नामांकन मिला है।
इसके अलावा उन्हें “किल बिल” के लिए ‘बेस्ट आर एंड बी परफॉर्मेंस’, “लव लेंग्वेज” के लिए ‘बेस्ट ट्रेडिशनल आर एंड बी’ पुस्कार समेत कुल नौ श्रेणियों में नामांकन मिला है। सोलाना इमानी रोवे संगीत जगत में एसजेडए के नाम से ख्यात हैं।