डेडपूल 2 के हिन्दी ट्रेलर में रणवीर सिंह की आवाज हुई वायरल, भोजपुरी ने भी मचाया था धमाल
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: May 9, 2018 21:01 IST2018-05-09T21:01:50+5:302018-05-09T21:01:50+5:30
बॉलीवुड में एक हीरो है रणवीर सिंह। हीरो नहीं आप उन्हें टैलेंट का खजाना कह सकते हैं। क्या कॉमिक, क्या सीरियस। हर रोल में बंदा फिट बैठ जाता है। रणवीर सिंह का एक वीडियो फिलहाल यूट्यूब पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है।

Deadpool 2 | Ranveer Singh | Final Hindi Trailer |
बॉलीवुड के खिलजी ने डेडपूल-2 के लिए अपनी आवाज दी है। हमेशा अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चित रहने वाले रणवीर सिंह डेडपूल को लेकर ट्रेंड में बने हुए हैं। डेडपूल के हिंदी वर्जन में उनकी आवाज लोगों को काफी पसंद आ रही है।
डेडपूल मार्वल कॉमिक्स का कैरक्टर है। जो बाकी सुपरहीरो से बेहद अलग है। अलग इसलिए क्योंकि डेडपूल एक एडल्ट सुपरहीरो फिल्म है। जाहिर है जब एडल्ट है बच्चों के लिए नहीं होगी।
डेडपूल एक ऐसा हीरो है, जो मां-बहन की गालियां देता है। डबल मीनिंग बातें करता है। वो पूरी फिल्म में बाकी सुपरहीरो का मजाक उड़ाता है। मतलब पूरी फिल्म में वो जमकर बदतमीजी करता है।
फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि एक जगह डेडपूल कहता है-साले एमसीबीसी, कहीं तू डीसी यूनिवर्सिटी से तो नहीं आया है। इससे पहले डेडपूल का जो हिंदी ट्रेलर आया था उसमें 'स्वच्छता अभियान' और 'विकास' जैसे मुद्दे को डबल मीनिंग के तौर पर दिखा गया था।
डेडपूल 2 के ट्रेलर की एक भोजपुरी डबिंग भी सामने आ चुकी है। उसमें भैंस चोरी और दूध पीने की आदत को लेकर डेडपूल की जिंदगी के संघर्ष के बारे में बताते हैं।
साल 2016 में इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था। 18 मई को फॉक्स स्टार स्टूडियो इस फिल्म को भारत में रिलीज करने जा रहा है। फिल्म के निर्देशक टीम मिलर हैं। हॉलीवुड अभिनेता रेयान रेनॉल्ड्स डेडपूल के किरदार में नजर आएंगे।