AIDS के कारण मौत की कगार पर है ये फेमस स्टार, ट्विटर पर खुद दी जानकारी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 23, 2019 09:06 IST2019-04-23T09:06:31+5:302019-04-23T09:06:31+5:30

सीजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं 30 साल से एड्स के साथ जी रहा हूं लेकिन पिछले तीन साल से मुझे जिस दर्द से गुजरना पड़ा है उससे साफ है कि मेरे पास ज्यादा वक्त अब नहीं बचा है।

cj de mooi reveals on twitter he is dying from aids | AIDS के कारण मौत की कगार पर है ये फेमस स्टार, ट्विटर पर खुद दी जानकारी

AIDS के कारण मौत की कगार पर है ये फेमस स्टार, ट्विटर पर खुद दी जानकारी

ब्रिटेन के मशहूर क्विज शो एगहेड्स से फेम पाने वाले सीजे ड मुई ने ट्विटर पर खुद से जुड़ी एक चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने सभी अपने चाहने वालों को ट्वीट करके जानकारी दी है कि वह बीते लंबे समय से एड्स की बीमारी से जूझ रहे हैं।

इस वक्त उनकी हालत ऐसी है कि उन्हें जिंदगी के लिए लड़ना पड़ रहा है। सीजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं 30 साल से एड्स के साथ जी रहा हूं लेकिन पिछले तीन साल से मुझे जिस दर्द से गुजरना पड़ा है उससे साफ है कि मेरे पास ज्यादा वक्त अब नहीं बचा है। मैं बाहर से तो स्वस्थ्य दिखाई देता हूं, अभी भी दौड़ने जाता हूं और सोचता हूं कि मैं ठीक हो जाऊंगा। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया। अगर मैं किसी भी तरह से आपकी मदद कर सकूं तो प्लीज मुझे बताएं।


इस खबर के बाद उनके चाहने वाले इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। सीजे के लिए केवल उनकी बीमारी ही परेशानी का कारण नहीं है, बल्कि वह इन दिनों आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं। कुछ दिनों में उनसे उनको घर में छिन जाएगा। पिछले साल सितंबर में उन्होंने खुद को बैंकरप्ट भी घोषित कर दिया था।


लोगों ने उठाए मदद के कदम

उनका ट्वीट के बाद उनके चाहने वाले सीजे की मदद के लिए आगे हैं।  उनके पेज पर अब तक तीन हजार पाउंड से ज्यादा की राशि दान की जा चुकी है।सीजे की ओर से ट्वीट कर रहे शख्स जोई ने लोगों की इस मदद के लिए शुक्रिया अदा किया और बताया कि यदि किसी भी तरह सीजे अपना घर बचाने में कामयाब होते हैं तो राशि को कहीं और दान किया जाएगा।




दूसरे ट्वीट में यह जानकारी दी गई की सीजे इलाज के नए कोर्स के लिए अस्पताल जाएंगे। जोई ने यह भी बताया कि वह जल्द ही अपने मॉर्निंग विडियोज भी फिर से पोस्ट करना शुरू करेंगे। इसके बाद उन्होंने लोगों को बाहर जाकर मौसम का मजा लेने की हिदायत दी।   

Web Title: cj de mooi reveals on twitter he is dying from aids

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Aidsएड्स