लंदन, 20 जुलाई: महिला हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का आयोजन 21 जुलाई से लंदन में होने जा रहा है। लेकिन इस वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले इसके आयोजकों ने भारतीय तिरंगे के साथ एक बड़ी गड़बड़ी कर दी। दरअसल, वर्ल्ड कप के लिए लंदन की टेम्स नदी के किनारे आयोजित किए गए एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान इस टूर्नामेंट में भाग ले रही भारत समेत सभी 16 टीमों के कप्तानों ने भाग लिया। इस इवेंट में फोटोशूट के दौरान सभी टीमों के कप्तान अपने-अपने देशों के झंडे के साथ खड़े नजर आए।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट के आयोजकों ने भारतीय झंडे के साथ बड़ी गलती कर दी और इस इवेंट में लगाए गए तिरंगे से अशोक चक्र गायब दिखा। अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि भारतीय खिलाड़ियों और अधिकारियों ने इस गलती की तरफ आयोजकों का ध्यान दिलाया या नहीं।
पढ़ें: महिला हॉकी विश्व कप: भारतीय टीम का ऐलान, रानी रामपाल के हाथ में कमान
भारतीय महिला टीम 1974 से शुरू हुए महिला हॉकी वर्ल्ड कप में सातवीं बार पहुंची हैं। अब तक उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पहले वर्ल्ड कप में चौथे स्थान पर रहना रहा है। रानी रामपाल के नेतृत्व में इस वर्ल्ड कप में खेल रही भारतीय टीम पूल बी में अपने अभियान की शुरुआत 21 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ करेगी और इसके बाद 26 जुलाई को आयरलैंड से और फिर 29 जुलाई को यूएसए से भिड़ेगी।