एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी: भारतीय महिला हॉकी टीम की फाइनल में हार, दक्षिण कोरिया ने जीता खिताब

By विनीत कुमार | Updated: May 20, 2018 16:52 IST2018-05-20T16:39:34+5:302018-05-20T16:52:33+5:30

दक्षिण कोरिया ने तीसरी बार यह खिताब जीता है। इससे पहले टीम 2010 और 2011 में इस टूर्नामेंट को जीत चुकी है।

Women hockey Asian Champions Trophy South Korea defeat India in final | एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी: भारतीय महिला हॉकी टीम की फाइनल में हार, दक्षिण कोरिया ने जीता खिताब

India Vs South Korea

नई दिल्ली, 20 मई: मेजबान दक्षिण कोरिया ने फाइनल में पिछले चैम्पियन भारत को हरा कर पांचवें महिला हॉकी एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। दक्षिण कोरिया ने आक्रामक खेल के साथ-साथ शानदार रक्षापंक्ति का भी नमूना पेश किया और 1-0 से जीत हासिल कर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया।

वैसे, दक्षिण कोरिया ने शुरुआत आक्रामक की और भारतीय रक्षापंक्ति की जमकर परीक्षा ली। शुरुआती क्षणों में ज्यादातर मौकों पर गेंद दक्षिण कोरियाई खिलाड़ियों के ही कब्जे में रहा और उन्होंने लगातार भारतीय टीम पर दबाव बनाए रखा। बहरहाल पहला क्वॉर्टर गोलरहित रहा। दूसरे क्वॉर्टर में भी कोरियाई महिलाओं ने दबाव बनाए रखा और इसी का नतीजा रहा कि दो मिनट में मेजबान टीम तीन पेनाल्टी कॉनर जीतने में कामयाब रही लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने इन सभी मौकों को नाकाम किया।

हालांकि, दूसरे क्वॉर्टर और खेल के 24वें मिनट में मेजबान टीम भारतीय रक्षापंक्ति को भेदने में कामयाब हो गई। मी ह्यून पार्क गेंद को अपने कब्जे में करते हुए दाएं ओर से भारतीय गोलपोस्ट की ओर बढ़ीं और फिर गेंद को यंगसिल ली को बढ़ा दिया। ली ने बिना कोई गलती किए दक्षिण कोरिया को बढ़त दिला दी। (और पढ़ें- धोनी ने इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी को गिफ्ट किया अपने ऑटोग्राफ वाला बैट, जानिए वजह)

इसके बाद मैच के 43वें मिनट में दक्षिण कोरियाई खिलाड़ियों ने एक और मौका बनाया लेकिन सविता ने इसे नाकाम कर दिया। ठीक अगले ही मिनट में कोरिया ने एक और बड़ा मौका बनाया लेकिन इस बार भी सविता इसे टालने में कामयाब रहीं। आखिरी और चौथे क्वॉर्टर में जरूर भारतीय महिलाओं ने दम दिखाया और बराबरी की कोशिश में गोलकीपर सविता को एक खिलाड़ी से रिप्लेस भी किया लेकिन दक्षिण कोरियाई टीम बढ़त कायम रखने में कामयाब रही।


दक्षिण कोरिया ने तीसरी बार यह खिताब जीता है। इससे पहले टीम 2010 और 2011 में इस टूर्नामेंट को जीत चुकी है। वहीं, भारतीय टीम दूसरी बार उपविजेता बनी है। इससे पहले 2013 में भारतीय महिला टीम को जापान से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। भारत की वंदना कटारिया को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। वंदना और नवनीत कौर चीन की शियाओमिंग सोंग के साथ संयुक्त रूप से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी भी रहीं। (और पढ़ें- IPL 2018: गौतम ने चलाया स्पिन का जादू, बिखेरी दी विराट कोहली की गिल्लियां, देखें वीडियो)

Web Title: Women hockey Asian Champions Trophy South Korea defeat India in final

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे