IPL 2018: गौतम ने चलाया स्पिन का जादू, बिखेरी दी विराट कोहली की गिल्लियां, देखें वीडियो

Krishnappa Gowtham: कृष्णप्पा गौतम ने स्पिन का कमाल दिखाते हुए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को बोल्ड कर दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 20, 2018 01:23 PM2018-05-20T13:23:46+5:302018-05-20T13:32:26+5:30

IPL 2018: Krishnappa Gowtham bowled Virat Kohli and said boom, watch video | IPL 2018: गौतम ने चलाया स्पिन का जादू, बिखेरी दी विराट कोहली की गिल्लियां, देखें वीडियो

Krishnappa Gowtham bowled Virat Kohli

googleNewsNext

नई दिल्ली, 20 मई: राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को जयपुर में खेले गए आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 30 रन से हराते हुए उसका इस सीजन का सफर खत्म कर दिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। 

इस मैच में राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए आरसीबी की बैटिंग की कमर तोड़ दी। गोपाल को साथी स्पिनर कृष्णप्पा गौतम का भी भरपूर साथ मिला जिन्होंने विराट कोहली का कीमती विकेट झटका। 

165 रन के जवाब में आरसीबी की पारी की शुरुआत करने उतरे विराट कोहली तीसरे ओवर में कृष्णप्पा गौतम की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में क्लीन बोल्ड हो गए। कोहली 9 गेंदों में सिर्फ 4 रन ही बना सके। गौतम के इस करारे झटके से आरसीबी अंत तक नहीं उबर सकी। (पढ़ें: IPL के बाद इस नए कप्तान की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली, जानिए किसके)

कोहली को आउट करने के बाद खुशी से हवा में हाथ उछालते हुए गौतम ने कहा 'बूम' 

देखें: गौतम ने कैसे किया कोहली को बोल्ड

गौतम को इंग्लैंड लायंस और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ भारत ए की टीम में शामिल किया गया है। 

आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान ने अपने दो विदेशी स्टारों जोस बटलर और बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। (पढ़ें: IPL 2018: खत्म हुआ आरसीबी का सफर, कोहली ने अगले सीजन के लिए दिया ये खास 'मंत्र')

विराट कोहली इस सीजन में आरसीबी के लिए सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे। कोहली ने 14 मैच में 48.18 की औसत से 530 रन बनाए, जिनमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। (पढ़ें: IPL 2018: श्रेयस गोपाल, वह युवा स्पिनर, जिसने किया कोहली की आरसीबी को बाहर)

Open in app