भारतीय महिला हॉकी टीम का कमाल, वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 8, 2018 11:39 IST2018-08-08T11:39:47+5:302018-08-08T11:39:47+5:30

Indian women's hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत वर्ल्ड कप की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है

Indian women's hockey team climbed to ninth spot, achieves best-ever world ranking | भारतीय महिला हॉकी टीम का कमाल, वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

भारतीय महिला हॉकी टीम ने हासिल की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

नई दिल्ली, 08 अगस्त: भारतीय महिला हॉकी टीम हाल ही में लंदन में हुए महिला हॉकी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। महिला हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंची थी जो 1974 में चौथे स्थान पर रहने के बाद से पिछले 44 सालों में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम एक स्थान का सुधार करते हुए नौवें नंबर पर पहुंच गई है जो उसकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। भारतीय टीम की ये रैंकिंग 18 अगस्त से शुरू हो रहे एशियन गेम्स 2018 में टीम का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी। इस रैंक के साथ ही भारतीय टीम इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले इन एशियाई खेलों में टॉप रैंकिंग वाली टीम की तरह खेलेगी।

महिला हॉकी वर्ल्ड कप 2018 में भारतीय टीम ने कुल पांच मैच खेले जिनमें उसे दो बार आयरलैंड से हार मिली जबकि इटली को 3-0 से हराने के अलावा उसने इंग्लैंड और यूएस को 1-1 से ड्रॉ पर रोका था। 


टीम की इस कामयाबी पर खुशी जताते हुए कोच शोर्ड मारिन ने कहा, 'नई रैंकिंग एशियन गेम्स के लिए एक नई प्रेरणा की तरह है, लेकिन जो बात और बेहतर है वह है कि खिलाड़ी अब भी संतुष्ट नहीं हैं। खिलाड़ियों में रैंकिंग में और सुधार करने और उच्च स्तर पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने पर है। हमने वर्ल्ड कप से बहुत से सकारात्मक चीजें सीखी हैं, खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी हॉकी खेली और अंतिम आठ में पहुंचने में अपना समर्पण और धैर्य दिखाया।'

Web Title: Indian women's hockey team climbed to ninth spot, achieves best-ever world ranking

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Hockeyहॉकी