महिला हॉकी: दक्षिण कोरिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम रवाना

By IANS | Published: March 3, 2018 12:40 PM2018-03-03T12:40:27+5:302018-03-03T12:40:27+5:30

कोरिया में पांच मैचों की सीरीज के लिए रवाना हुई 20 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की कमान रानी रामपाल संभाल रही हैं।

indian women hockey team leave for south korea for 5 match series | महिला हॉकी: दक्षिण कोरिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम रवाना

भारतीय महिला हॉकी टीम

पिछले साल 13 साल बाद एशिया कप जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम अपने मजबूत इरादों के साथ कोरिया दौरे से साल की शुरूआत करने के लिए तैयार है। मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में बेंगलुरू के साई केंद्र में प्रशिक्षण लेने के बाद महिला टीम शुक्रवार को दक्षिण कोरिया दौरे के लिए रवाना हो गई।  इस दौरे के दौरान मेजबान कोरिया और भारतीय टीम के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

इसकी शुरूआत पांच मार्च से हो रही है। कोरिया दौरे में भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन इस साल राष्ट्रमंडल खेलों सहित कई अन्य महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों के लिए टीम की तैयारी का एक उदाहरण पेश करेगा। कोरिया में पांच मैचों की सीरीज के लिए रवाना हुई 20 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की कमान रानी रामपाल संभाल रही हैं और उप-कप्तान के रूप में सुनीता लाकड़ा उनका साथ देंगी। (और पढ़ें- हॉकी: सुलतान अजलान शाह टूर्नामेंट में आज भारत का पहला मुकाबला अर्जेंटीना से)

कप्तान रानी ने कहा, 'पिछले साल एशिया कप के बाद से यह हमारा पहली प्रतियोगिता है और ऐसे में हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। कोरिया एक मजबूत टीम है और ऐसे में उन्हीं के घर में उनके खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। हम इस चुनौती का इंतजार कर रहे हैं।'

Web Title: indian women hockey team leave for south korea for 5 match series

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे