मनदीप सिंह की शानदार फॉर्म की बदौलत भारत ने सुल्तान अजलन शाह कप के अपने आखिरी मैच में शुक्रवार को पोलैंड को 10-0 से रौंद दिया। मलेशिया के इपोह में जारी इस टूर्नामेंट के अपने आखिरी लीग मैच में भारत ने एकतरफा मुकाबले में पोलैंड को 10-0 से मात दी। भारत के लिए मनदीप सिंह ने दो गोल दागे।
भारतीय टीम शनिवार को खेले जाने वाले फाइनल में पहले ही कोरिया के साथ अपनी भिड़ंत पक्की कर चुकी है और इस औपचारिक मुकाबले में भी उसने अपना दमखम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
पोलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने मनमर्जी गोल दागे और पोलिश रक्षा पंक्ति ज्यादातर मौकों पर असहाय नजर आई। भारतीय टीम ने मैच के हाफ टाइम तक 6-0 से बढ़त बना ली थी। इसके बाद बाकी के 30 मिनट में भारत ने चार और गोल दागे।
इस तरह से भारत इस टूर्नामेंट में लीग चरणों में अजेय रहा और पांच मैचों से 13 अंक जुटाए, जिनमें चार जीत और एक ड्रॉ शामिल हैं।
मनदीर ने 50वें और 51वें मिनट में दो लगाता गोल दागते हुए टूर्नामेंट में अपने गोलों की संख्या सात तक पहुंचा दी। इस 24 वर्षीय स्ट्राइकर ने इससे पहले बुधवार को कनाडा पर भारत की 7-3 से जीत में हैट-ट्रिक लगाई थी।
मनदीप के अलावा भारत के लिए वरुण कुमार, ने भी दो गोल दागे, जबकि विवेक प्रसाद (पहला मिनट), सुमित कुमार (सातवें मिनट), सुरेंद्र कुमार (19वें मिनट), सिमरनजीत सिंह (29वें मिनट), निलनकांत शर्मा (36वें मिनट) और अमित रोहिदास (55वें मिनट) ने भी गोल दागे।