नई दिल्ली, 1 मई: पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद स्रिजार्ड मारजेन को हटाकर हरेंद्र सिंह को नया कोच नियुक्त किया गया है। वहीं, नीदरलैंड्स के मारजेन को वापस भारतीय महिला टीम की कमान सौंप दी गई है। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को यह घोषणा की।
हरेंद्र सिंह इससे पहले महिला टीम के कोच थे। मारजेन को पुरुष टीम का कोच हटाए जाने की अटकलें पिछले कुछ दिनों से चल रही थीं।
हरेंद्र पहले भी रह चुके हैं पुरुष टीम के कोच
हरेंद्र 2009 से 2011 तक पहले भी भारतीय पुरूष टीम के कोच रह चुके हैं । वह पिछले साल नवंबर से महिला टीम के कोच थे जब मारजेन को रोलेंट ओल्टमेंस की जगह पुरूष टीम का कोच बनाया गया था । हरेंद्र के मार्गदर्शन में भारतीय जूनियर पुरूष टीम ने 2016 में विश्व कप जीता था और महिला टीम गोल्ड कोस्ट में चौथे स्थान पर रही थी । इसके अलावा महिला टीम ने पिछले साल जापान में नौवां महिला एशिया कप खिताब भी जीता। (और पढ़ें- शूटिंग: शाहजार रिजवी 10 मीटर एयर पिस्टल रैंकिंग में शीर्ष पर)