शूटिंग: शाहजार रिजवी 10 मीटर एयर पिस्टल रैंकिंग में शीर्ष पर

By भाषा | Published: May 1, 2018 01:32 PM2018-05-01T13:32:39+5:302018-05-01T13:34:07+5:30

पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल में निशानेबाज रवि कुमार चौथे और दीपक कुमार नौवे स्थान पर हैं।

indias shahzar rizvi claims number 1 spot in 10m air pistol ranking | शूटिंग: शाहजार रिजवी 10 मीटर एयर पिस्टल रैंकिंग में शीर्ष पर

Shahzar Rizvi

नई दिल्ली, 1 मई: कोरिया में हाल ही में संपन्न विश्व कप में रजत पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज शाहजार रिजवी आईएसएसएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। रिजवी के 1654 रेटिंग अंक है जो रूस के अर्टेम चेरनोसोव ( 1046 ) और जापान के तोमोयुकी मत्सुदा ( 803 ) को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचे।

भारत के जीतू राय छठे और ओमप्रकाश मिठारवाल 12वें स्थान पर हैं। रिजवी ने मार्च में मैक्सिको में हुए विश्व कप में विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। महिलाओं में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल रैंकिंग में चौथे स्थान पर है।

पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल में निशानेबाज रवि कुमार चौथे और दीपक कुमार नौवे स्थान पर हैं। पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में अखिल शेरोन चौथे और संजीव राजपूत आठवें स्थान पर है।

महिला वर्ग में दस मीटर एयर राइफल में राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता मेहुली घोष सातवें, अपूर्वी चंदेला 11वें और अंजुम मुद्गल 12वें स्थान पर है। अंजुम 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भी आठवें स्थान पर हैं। (और पढ़ें- IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स बनी टी20 में 100 जीत दर्ज करने वाली दुनिया की दूसरी टीम)

Web Title: indias shahzar rizvi claims number 1 spot in 10m air pistol ranking

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे