हॉकी: मारजेन को हटाकर हरेंद्र सिंह को बनाया गया भारतीय मेंस टीम का कोच

By विनीत कुमार | Updated: May 1, 2018 14:54 IST2018-05-01T14:35:44+5:302018-05-01T14:54:42+5:30

भारत की पुरुष और महिला टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में कोई भी मेडल जीतने में नाकाम रही थी।

harendra singh replaced sjoerd marijne as indian mens hockey team chief coach | हॉकी: मारजेन को हटाकर हरेंद्र सिंह को बनाया गया भारतीय मेंस टीम का कोच

Harendra Singh

नई दिल्ली, 1 मई: पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद स्रिजार्ड मारजेन को हटाकर हरेंद्र सिंह को नया कोच नियुक्त किया गया है। वहीं, नीदरलैंड्स के मारजेन को वापस भारतीय महिला टीम की कमान सौंप दी गई है। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को यह घोषणा की।

हरेंद्र सिंह इससे पहले महिला टीम के कोच थे। मारजेन को पुरुष टीम का कोच हटाए जाने की अटकलें पिछले कुछ दिनों से चल रही थीं।


भारत की पुरुष और महिला टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में कोई भी मेडल जीतने में नाकाम रही थी। यहां तक कि पुरुष टीम को कमजोर समझी जाने वाली वेल्स के खिलाफ भी संघर्ष करना पड़ा था। बाद में पुरुष टीम को ब्रॉन्ज मेडल मैच में इंग्लैंड से हार का सामना करते हुए खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। 2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद यह पहली बार था जब पुरुष टीम ने कोई मेडल नहीं जीता। भारतीय पुरुष टीम ने मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 में हिस्सा लिया था। (और पढ़ें- IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स बनी टी20 में 100 जीत दर्ज करने वाली दुनिया की दूसरी टीम)

हरेंद्र पहले भी रह चुके हैं पुरुष टीम के कोच

हरेंद्र 2009 से 2011 तक पहले भी भारतीय पुरूष टीम के कोच रह चुके हैं । वह पिछले साल नवंबर से महिला टीम के कोच थे जब मारजेन को रोलेंट ओल्टमेंस की जगह पुरूष टीम का कोच बनाया गया था । हरेंद्र के मार्गदर्शन में भारतीय जूनियर पुरूष टीम ने 2016 में विश्व कप जीता था और महिला टीम गोल्ड कोस्ट में चौथे स्थान पर रही थी । इसके अलावा महिला टीम ने पिछले साल जापान में नौवां महिला एशिया कप खिताब भी जीता। (और पढ़ें- शूटिंग: शाहजार रिजवी 10 मीटर एयर पिस्टल रैंकिंग में शीर्ष पर)

Web Title: harendra singh replaced sjoerd marijne as indian mens hockey team chief coach

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे