जकार्ता, 25 अगस्त: भारतीय महिला हॉकी टीम ने इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स में सातवें दिन शनिवार को दक्षिण कोरिया को हराकर अपना विजयी अभियान बरकरार रखा है। भारत ने पूल-बी के इस मैच में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया है। इसके साथ ही भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है।
भारत पूल-बी में तीन मैचों में तीन जीत के साथ शीर्ष पर है और उसके 9 अंक हैं। टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की ये लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले भारत ने अपने पहले मैच में इंडोनेशिया को 8-0 और फिर कजाकिस्तान को 21-0 से करारी हार दी थी।
बहरहाल, दक्षिण कोरिया के खिलाफ गुरजीत कौर ने दो और वंदना कटारिया ने एक गोल दागा। एक गोल नवनीत कौर के स्टिक से निकला। पहला क्वॉर्टर गोलरहित रहने के बाद भारत को पहली बढ़त 16वें मिनट में नवनीत कौर ने दिलाई। हालांकि, ली युरिम ने पेनल्टी कॉर्नर पर 21वें मिनट में गोल कर भारत की बढ़त खत्म कर दी।
दूसरे क्वॉर्टर में बढ़त खत्म करने के बाद दक्षिण कोरिया ने शानदार डिफेंड दिखाया और लगातार भारतीय आक्रमण को विफल करने में टीम सफल रही। तीसरा क्वॉर्टर भी गोलरहित रहा लेकिन चौथे क्वॉर्टर के आखिरी सात मिनटों में पूरी तस्वीर बदल गई। खेल के 54वें मिनट में गुरजीत कौर ने मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया।
दक्षिण कोरिया इस गोल से संभला भी नहीं था कि 55वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिल गया। इस बार भी गुरजीत ने कोई गलती नहीं की और भारत की बढ़त 3-1 की हो गई। भारत की ओर से आखिरी गोल वंदना कटारिया ने 56वें मिनट में दागा।