World Oral Health Day- 60 सेकंड में इस आसान उपाय से पाएं मोती जैसे सफेद दांत

By उस्मान | Updated: March 19, 2018 18:07 IST2018-03-19T18:01:00+5:302018-03-19T18:07:39+5:30

दांतों के पीलेपन और सांस की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आपको यह उपाय जरूर ट्राई करना चाहिए।

World Oral Health Day: Effective tips to whiten your teeth in 60 seconds | World Oral Health Day- 60 सेकंड में इस आसान उपाय से पाएं मोती जैसे सफेद दांत

World Oral Health Day- 60 सेकंड में इस आसान उपाय से पाएं मोती जैसे सफेद दांत

सुंदरता केवल चेहरे से नहीं होती बल्‍कि अगर आपके दांत साफ ना हो, तो भी आपकी  पर्सनैलिटी दूसरों के सामने खराब हो जाती है। सुंदर और साफ दातों की मुस्कराहट और भी ज्यादा अच्छी लगती है। बहुत सारे लोगों के दांत पीले होते हैं, जिसकी बहुत सारी वजहें हो सकती हैं। आजकल के गलत खानपान और कुछ अन्य गलत आदतों के कारण दांत जल्दी पीले पड़ने लग जाते हैं। पानी में मौजूद कैमिकल्स, तंबाकू और कलर्ड फूड्स के ज्यादा इस्तेमाल से भी दांतों में पीलापन आ जाता है। इन्हें चमकाने के लिए बाजार से आपको ढेरों प्रॉडक्ट्स मिल जाएगे लेकिन उनमें मौजूद कैमिकल्स से मसूड़ों के लिए खतरनाक हो सकते हैं। यदि आप साफ और चमकीले दांत पाना चाहते हैं, तो आप कुछ घरेलू उपाय भी आजमा सकते हैं। आप दांतों को सफेद करने के लिए बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- इन घरेलु नुस्खों को आजमायें, फटे होठों से छुटकारा पायें

बेकिंग सोडा ही क्यों?

बेकिंग सोडा थोड़ा मोटा और खुरदुरा होता है और यह आपके दांतों पर स्क्रब के रूप में काम करता है। आपको इसका इस्तेमाल नींबू के साथ करना चाहिए। नींबू का रस साइट्रिक एसिड होता है जो ब्लीचिंग के रूप में कार्य करता है। चूंकि बेकिंग सोडा नेचर में एल्कलाइन है, यही वजह है कि इन दोनों चीजों को एक साथ इस्तेमाल करने से दांतों का पीलापन दूर होता है और वो सफेद बनते हैं। 

ऐसे करें बेकिंग सोडे का इस्तेमाल

एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसका मोटा पेस्ट बनाने के लिए नींबू का रस मिक्स करें। अपने ब्रश के साथ अपने दांतों पर इस पेस्ट को लगाएं और इसे एक मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अच्छी तरह कुल्ला करें। 

दांतों को सफेद करने के लिए तरीके भी आजमाएं

1) स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी के कुछ टुकड़ों को पीसकर, इस लेप को दांतों पर लगाकर मसाज करें। एेसा दिन में दो बार करने से कुछ ही दिनों में पीले दांत सफेद होने लगते हैं। बेकिंग सोडा और स्ट्रॉबेरी के पल्प को मिलाकर भी दांतों पर रगड़ने से दांतों का पीलापन खत्म होता है।

2) संतरे के छिलके

संतरे के छिलके से रोज दांतों की सफाई करने से कुछ ही दिनों में पीले दांत चमकने लगेंगे या फिर रोज रात को सोते समय संतरे के छिलके को दांतों पर रगड़ें। संतरे के छिलके में विटामिन सी और कैल्शियम होता है जो दांतों की मजबूती और चमक बनाए रखता है।

यह भी पढ़ें- इनमें से 1 ही उपाय ट्राई कर लें, एक भी मच्छर नहीं भटकेगा आसपास

3) नींबू

नींबू के कुदरती ब्लीचिंग के गुण दांतों पर भी असर दिखाते हैं। पीले दांतों के लिए नींबू के छिलके को दांतों पर रगड़ा जा सकता है। नींबू के साथ नमक मिलाकर दांतों की मसाज भी कर सकते है। ऐसा दो हफ्तों तक रोजाना करने से दांत चमकने लगेंगे।

4) नारियल का तेल

नारियल, तिल या जैतून के तेल से दांत साफ करना आयुर्वेदिक तरीका है। एक चम्मच में नारियल तेल लेकर इसे मुंह व दांतों में लगाएं। बेहतर परिणाम के लिए ऐसा हफ्ते में दो बार करें।
 

5) नीम की दातून

दांत सफेद बनाने और बैक्टीरिया खत्म करने के लाजवाब गुण पाए जाते हैं। रोजाना नीम की दातून से दांत साफ करें।

Web Title: World Oral Health Day: Effective tips to whiten your teeth in 60 seconds

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे