लाइव न्यूज़ :

एक हफ्ते में जो कर रहे हैं 39 घंटे से अधिक काम, नौकरी ले रही है उनकी जान

By गुलनीत कौर | Updated: January 16, 2018 12:24 IST

कर्मचारियों की एक बड़ी संख्या 12.30 घंटों तक अपने शरीर में किसी भी प्रकार की हरकत नहीं लाती है।

Open in App

अगर आप भी एक हफ्ते में 39 घंटों से अधिक काम करते हैं तो आपकी आयु कम हो सकती है। ऐसा हम नहीं, अंग्रेजी वेबसाइट 'दि गार्जियन' में छपी एक रिपोर्ट का कहना है।  जिसके मुताबिक अगर कोई व्यक्ति हफ्ते भर में अपनी क्षमता से कई अधिक काम करता है तो उसकी मौत समय से पहले ही उसके दरवाजे पर दस्तक देने लगती है।  

सुनने में कई बार ऐसी बातों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है लेकिन जब हमें इसके लाइव इग्जैम्पल मिलने लगते हैं तभी हम इन बातों की गहराई को समझ पाते हैं। लंदन के बैंक ऑफ अमेरिका ऑफिस में काम कर रहे 21 वर्षीय मोरित्ज़ की लगातार 72 घंटों तक काम करने से मौत हो गई।  

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2002 में ऑफिस से निकलने के बाद मात्र 10 प्रतिशत एम्प्लाइज ही ई-मेल चेक करते थे। लेकिन आज के स्मार्टफोन और टेबलेट के जमाने में यह आंकड़े बढ़कर 50 प्रतिशत तक पहुंच गए हैं। ऑफिस से निकलने के बाद भी ऑफिस के कामों की तरफ ध्यान देने से व्यक्ति की पर्सनल लाइफ में कई तरह के बदलाव आते हैं।  

तनाव हर समय ऐसे लोगों के दिमाग में रहता है, एक अजब-सा प्रेशर लिए घूमते हैं ये लोग। सुकून, अपने शौक पूरे करना, घूमना-फिरना, एक्सरसाइज करना, धीरे-धीरे ये सब इनकी लिस्ट से बाहर होता चला जाता है और इसके लिए ये लोग 'आलस' का हवाला देने लगते हैं।  

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में कुल 8000 कर्मचारियों पर जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक थी, उन्हें शोध में शामिल किया गया। शोध की रिपोर्ट बेहद हैरान करने वाली साबित हुई। शोध के अनुसार कर्मचारियों की एक बड़ी संख्या 12.3 घंटों तक अपने शरीर में किसी भी प्रकार की हरकत नहीं लाती है। लोग लगातार इतने घंटों तक ऑफिस सीट पर डटे रहते हैं।  

इनमें से वे लोग जो 13 घंटों तक खुद को एक जैसी पोजीशन में रखते हैं, उनकी मौत समय से पहले आ जाती है। वहीं दूसरी ओर वे लोग जो 11.50 घंटों तक लगातार ऑफिस में बैठे रहते हैं, उनकी हालत पहले वालों से बेहतर मानी गई है। एक और बात जो शोध में हैरान करने वाली थी वह यह कि इतने घंटों तक शरीर में कोई हरकत ना लाने का असर सेहत पर ठीक वैसा ही पड़ता है जैसा कि स्मोकिंग करने से पड़ता है।  

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में 85 हजार कर्मचारियों को एक शोध में शामिल किया गया।  शोध के रिजल्ट में यह पाया गया कि वे लोग जो अपनी क्षमता से अधिक काम करते हैं उन्हें हृदय रोग सबसे पहले अपना शिकार बनाते हैं।  तनाव, डिप्रेशन, चिंता उनपर हावी हो जाती है।  

प्रसिद्द अमरीकी शोधकर्ता अलेक्स सूजुंग-किम पांग के अनुसार औसतन एक कर्मचारी दिनभर में केवल 4 घंटे दिल से काम करता है, इसके बाद यदि वह काम कर रहा है तो यह केवल उसके दिमागी तनाव को बढ़ाता है।  यदि कम्पनियों द्वारा ऑफिस का वातावरण और काम करने की शिफ्ट में परस्पर बदलाव लाया जा सके तो कर्मचारी प्रोडक्टिव भी बनेगा और उसकी सेहत पर भी इसका बुरा असर नहीं होगा।  

तमाम शोध यह कहते हैं कि जरूरत से अधिक काम करने से सेहत पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।  लेकिन कैसे पहचानें कि आपके काम करने का असर आपकी बॉडी पर हो रहा है? जानें कुछ अहम बातें: 

* सप्ताह में 40 घंटे से अधिक काम करने वाले लोग खुद को रिलैक्स करने के लिए 'अल्कोहल' या अन्य नशे का सेवन करने की ओर रूचि लेने लगते हैं और  इसके आदि हो जाते हैं।  

* स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्च के अनुसार अधिक घंटों तक काम करने से प्रोडक्टिविटी बढ़ती नहीं बल्कि कम हो जाती है।  रिसर्च के मुताबिक एक सप्ताह में 70 घंटे तक काम करने वाले और 56 घंटे तक वही काम करने वालों की उत्पादकता में कोई अंतर नहीं है।  

* अधिक काम करने का सबसे पहला असर व्यक्ति की नींद पर होता है।  वे सोना चाहते हैं लेकिन सो नहीं पाते हैं।  ऐसे लोगों में समय के साथ डायबिटीज और हृदय रोगों को बढ़ते देखा जा सकता है।  

* आज से भागते हुए आने वाले कल की सोच में डूबते हैं ऐसे लोग।  इनके दिमाग में एक नहीं 100 विचार घूम रहे होते हैं जो इन्हें इनके आज पर फोकस नहीं करने देते।  ऐसे लोगों को मेडिटेशन की तरफ बढ़ना चाहिए।  

* गर्दन और कमर में दर्द, बेवजह की बेचैनी, घर-परिवार और प्यार में भी संतुष्टी ना मिल पाना, ये सब भावनाएं उन लोगों को आहत करती रहती हैं जो जरूरत से अधिक काम करते हैं।  अगर ये लोग अपने वर्किंग आवर्स कम कर दें तो इनकी लाइफ में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।  

टॅग्स :स्वास्थ्यलाइफस्टाइल
Open in App

संबंधित खबरें

रिश्ते नातेक्या दोनों पार्टनर के कंडोम पहनने से प्रेगनेंसी से मिलती है दोगुनी सेफ्टी?

स्वास्थ्यतस्वीरें: होली खेलने से पहले इन 10 बातों का रखें ख्याल

स्वास्थ्यतेजी से वजन कम करना है तो इस फल को रोजाना ऐसे खाएं

स्वास्थ्य'रंग में भंग' ना पड़ जाए इसलिए होली के दिन इन 10 बातों का रखें ख्याल

स्वास्थ्यहोली 2018: रंगों में होते हैं ये खतरनाक केमिकल्स, इन 4 बातों का रखें ध्यान

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत