सिर्फ अमित शाह नहीं, इन 5 बीजेपी नेताओं पर भी टूटा बीमारियों का पहाड़, क्या होगा लोकसभा चुनाव में?

By उस्मान | Updated: January 17, 2019 15:11 IST2019-01-17T15:11:34+5:302019-01-17T15:11:34+5:30

स्वास्थ्य के नजरिए से यह समय भाजपा नेताओं के लिए सही नहीं चल रहा है क्योंकि सिर्फ अमित शाह ही नहीं बल्कि अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद और मनोहर पर्रिकर सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता इन दिनों गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।

what will the effect of BJP president Amit Shah, Arun jaitley health problem on lok sabha election 2019 | सिर्फ अमित शाह नहीं, इन 5 बीजेपी नेताओं पर भी टूटा बीमारियों का पहाड़, क्या होगा लोकसभा चुनाव में?

फोटो- पिक्साबे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीमार होने की खबर से पार्टी नेताओं को गहरा धक्का लगा है। उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है और उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य के नजरिए से यह समय भाजपा नेताओं के लिए सही नहीं चल रहा है क्योंकि सिर्फ अमित शाह ही नहीं बल्कि अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद और मनोहर पर्रिकर सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता इन दिनों गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। चलिए जानते हैं कौन-कौन हैं वो नेता। 

1) अरुण जेटली
अरुण जेटली को 1 फरवरी को अपनी सरकार का अंतरिम बजट पेश करना है। लेकिन बजट पेश करने से पहले वो इलाज के लिए अमेरिका चले गए। उनकी तबीयत के बारे में कोई आधिकारी सूचना नहीं दी गई है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जेटली को सॉफ्ट टिश्यू सरकोमा नाम का एक दुर्लभ किस्म का कैंसर होने के बारे में पता चला है, जिसका इलाज कराने के लिए वो अमेरिका गए हैं।

2) रविशंकर प्रसाद
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को फेफड़े से संबंधि‍त समस्या की शिकायत के बाद हाल ही में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। वो साइनस की समस्या से भी पीड़ित हैं। 

3) रामलाल 
भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव (संगठन) रामलाल की तबियत खराब होने के कारण नोएडा में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक उन्‍हें काफी तेज बुखार की बात सामने आई है। 

4) मनोहर पर्रिकर
भाजपा के दिग्गज नेता हैं गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर काफी दिनों से अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे हें। वे इलाज करने के लिए पहले विदेश गए थे। विदेश से इलाज कराकर लौटने के बाद उन्हें कुछ दिनों के लिए दिल्ली एम्म में भर्ती कराया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन अभी भी वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं।

Web Title: what will the effect of BJP president Amit Shah, Arun jaitley health problem on lok sabha election 2019