Pink Eyes or Conjunctivitis Tips: पिंक आई में गुलाब जल का इस्तेमाल कैसा! एक्सपर्ट्स से जानें कंजंक्टिवाइटिस के इलाज और सुझाव
By आजाद खान | Updated: August 3, 2023 11:54 IST2023-08-03T11:29:11+5:302023-08-03T11:54:59+5:30
पिंक आई और कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित लोग इसे जल्दी ठीक करने के लिए गर्म पानी और गुलाब जल का इस्तेमाल कर रहे है। गर्म पानी तो ठीक है लेकिन क्या गुलाब जल का इस्तेमाल करना सेहत के लिए सही है, आइए जान लेते है।

फोटो सोर्स: Wiki Media Commons -(https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Membranous_conjunctivitis.jpg)
Pink Eyes or Conjunctivitis Tips: बारिश और बाढ़ के चलते देश भर में पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और इसे लेकर कई राज्यों में अलर्ट भी जारी किया जा चुका है।
आमतौर जिन लोगों को पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस की शिकायत होती है उनकी आंखों में जलन, खुजली और सूजन की समस्या देखी जा रही है। ऐसे में लोग इससे तुरंत आराम पाने के लिए गर्म पानी और गुलाब जल का इस्तेमाल कर रहे है। गर्म पानी का इस्तेमाल तो सही है लेकिन क्या पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस में गुलाब पानी का यूज सही है। आइए एक्सपर्ट्स से जान लेते है।
पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस में गुलाब जल का यूज कैसा
पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित लोगों को आई केयर स्पेशलिस्ट गुलाब जल लगाने से मना कर रहे है। उनका कहना है कि पिंक आई में इसका इस्तेमाल सही नहीं है और इससे आपकी आंखों पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह के आंखों में कोई भी दवा न डालें।
आमतौर पर लोग पिंक आई में आर्टिफिशियल टीयर आई ड्रॉप और कोल्ड कंप्रेस का यूज कर रहे है जो कि सही नहीं है, उन्हें किसी भी दवा का यूज डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर जब किसी को पिंक आई की गंभीर समस्या है तो इस हालत में डॉक्टर उन्हें एंटी एलर्जिक जैसे एंटीहिस्टामाइन दवाएं, सूजन के लिए नॉन-स्टेरॉएडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाईयां और टॉपिकल स्टेरॉएड आई ड्रॉप दे रहे है।
कब करना चाहिए आंखों में गुलाब जल का यूज
जानकारों की अगर माने तो पिंक आई के अलावा आप बाकी किसी अन्य समस्या में आंखों में गुलाब जल का यूज कर सकते है। लेकिन गुलाब जल के इस्तेमाल से पहले किसी डॉक्टर से जरूर सला लें। आमतौर पर लोगों को आंखों के लिए मेडिकेटेड गुलाब जल का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
इस मेडिकेटेड गुलाब को आप आंखों में फंसी गंदगी और धूल को साफ करने, आंखों की ड्राईनेस कम करने, आंखों की थकान और जलन कम करने के लिए यूज कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आप किसी भी तरह की चीज आंखों में डालने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
(Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इस आलेख में बताए गए तरीकों, सुझावों और विधियों का उपयोग करने से पहले कृपया एक चिकित्सक या संबंधित विशेषज्ञ से जरूर सलाह ले लें।)