क्या आप मोटापे से हैं परेशान? आज ही ऐसे मापें अपना वजन, जानें बीएमआई कैल्कुलेट करने का सरल तरीका व फार्मूला

By आजाद खान | Updated: February 7, 2022 18:43 IST2022-02-07T18:33:30+5:302022-02-07T18:43:14+5:30

बीएमआई फॉर्मुले की मदद से यह पता चलता है कि आपका वजन सेहतमंद रूप से संतुलित है या नहीं। इससे आप अपना मोटापा आसानी से माप सकते हैं।

troubled obesity Measure your weight like today know the easy way formula calculate BMI health tips in hindi | क्या आप मोटापे से हैं परेशान? आज ही ऐसे मापें अपना वजन, जानें बीएमआई कैल्कुलेट करने का सरल तरीका व फार्मूला

क्या आप मोटापे से हैं परेशान? आज ही ऐसे मापें अपना वजन, जानें बीएमआई कैल्कुलेट करने का सरल तरीका व फार्मूला

Highlightsमोटापे को मापने का सबसे आसान तरीका बीएमआई है। बीएमआई फॉर्मुले की मदद से आप आसानी से अपना मोटापे की जांच कर सकते हैं।डॉक्टर भी इसे बीएमआई फॉर्मुले को इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।

BMI Calculator: मोटापा कई लोगों के लिए आज भी सर दर्द बना हुआ है, ऐसे में वह कई उपाय कर चुके है ताकि उनका वजन घट (Weight Loss) सके। लेकिन इन सब के बावजूद बहुत कम ही लोग होते हैं जो अपने मोटापा कम करने में कामयाब हो पाते हैं। मोटापा को कम करने के लिए बीएमआई यानी बॉडी मास इंडेक्स बहुत जरूरी होता है। इससे आप अपने शरीर के मोटापे को सही से माप सकते हैं और इसके हिसाब से आप अपना वजन कम कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि क्या है यह बीएमआई और कैसे यह काम करता है। 

दरअलस, किसी भी शक्स के मोटापे को मापने या किसी के पतलेपन की जांच करने के लिए बीएमआई कैलकुलेटर चार्ट का इस्तेमाल किया जाता है। इससे यह पता चलता है कि असल में आपका वजन कितना होना चाहिए। यह कैलकुलेटर आपके उमर के आधार पर एक डेटा तैयार करता है जिससे आप अपने मोटापे को वजन कर सकते हैं और पता लगा सकते है कि असल में अभी आपका वजन कितना होना चाहिए। 

क्या है बीएमआई और कैसे करें अपना बीएमआई कैल्कुलेट (Body Mass Index (BMI) Calculator) 

बीएमआई क्या होता है? (BMI)

बॉडी मास इंडेक्स यानी बीएमआई एक पयमाना है जिससे आप आपने शरीर के मोटापे को माप सकते हैं। इसे मापने के लिए आपका वजन और ऊंचाई लगेगा। 

बीएमआई की क्या है जरूरत? ( Use of BMI)

आपके शरीर के मोटापे को नापने के लिए बीएमआई की जरूरत पड़ती है। इससे पता चलता है कि आपका वजन सेहतमंद रूप से संतुलित है, कम है या फिर ज्यादा है। इसके आधार पर ही आप अपने आहार और जीवनशैली में बदलाव कर अपने मोटापे को कंट्रोल कर सकते हैं। इसलिए इसकी बहुत जरूरत है। 

बीएमआई कैल्कुलेट करने का क्या है फॉर्मुला? (BMI Calculator Formula)

बीएमआई कैल्कुलेट करने का एक आसान सा फॉर्मुला है जिसके मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने मोटापे को जान सकते हैं। इसे निकालने के लिए आपके शरीर का वजन और लंबाई की जरूरत पड़ती है। बीएमआई कैल्कुलेट करने फॉर्मुला नीचे दिया हुआ है। आप अपने हिसाब से इसमें संख्या भरे और तुरंत ही आपने मोटापे की जांच करें। 

बीएमआई = वजन (किलोग्राम) / (ऊंचाई X ऊंचाई (मीटर में)

(यह है आपका मोटापा= यहां पर आप अपना वजन डालें / यहां पर आप अपनी ऊंचाई भरें)

आइए इस फॉर्मुले को एक उदाहरण लेकर समझते हैं। मान लीजिए कि आपका वजन 65 किलो है और लंबाई 5.2 फीट यानी 1.58496 मीटर है। ऐसे में जब हम इस फिगर को ऊपर दिए हुए फॉर्मुले में डालेंगे तो उसका फल कुछ इस तरीके से निकलेगा 65/ 1.58496 X 1.58496 . इसके बाद जो नतीजा होगा वही आपका बीएमआई होगा। इसी नतीजे से आप अपना मोटापा का पता लगा सकते हैं। 

Web Title: troubled obesity Measure your weight like today know the easy way formula calculate BMI health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे