आयुष्मान भारत योजना के अलावा भारत की टॉप 5 हेल्थ स्कीम, ऐसे पाएं फ्री इलाज, दवा, 5 लाख का बीमा

By उस्मान | Updated: July 29, 2019 12:59 IST2019-07-29T12:13:47+5:302019-07-29T12:59:05+5:30

Top 5 Government Health Schemes in India: भारत सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपको इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

Top 5 Government Health Schemes in India: Ayushman Bharat Yojana, Rashtriya Bal Swasthya Karyakram, Rashtriya Kishor Swasthya Karyakram, Janani Shishu Suraksha Karyakaram, Mission Indhradhanush Yojna, Rashtriya Arogya Nidhi in Hindi | आयुष्मान भारत योजना के अलावा भारत की टॉप 5 हेल्थ स्कीम, ऐसे पाएं फ्री इलाज, दवा, 5 लाख का बीमा

फोटो- सोशल मीडिया

स्वास्थ्य एक मौलिक मानव अधिकार है। यह मानव जीवन की बेहतर गुणवत्ता के लिए जरूरी है। स्वास्थ्य एक ऐसा कारक है जो देश के आर्थिक विकास के कुल स्तर को प्रभावित करता है। चूंकि किसी भी देश का विकास वहां के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य का परिणाम है। देश में स्वास्थ्य से जुड़ीं कई योजनाएं चल रही हैं जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई 'आयुष्मान भारत योजना' (Ayushman Bharat Yojana) है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना कहा जाता है जिसमें मुफ्त चिकित्सा और पांच लाख का फ्री बीमा उपलब्ध है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत सरकार द्वारा ऐसी करीब 15 स्वास्थ्य योजनाएं चल रही हैं जिनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। हम आपको 5 योजनाओं के बारे में बता रहे हैं जिससे आप इनसे मिलने वाला फायदा उठा सकें। 

1) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (Rashtriya Bal Swasthya Karyakram (RBSK)

भारत सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें बाल स्वास्थ्य जांच और प्रारंभिक सेवाएं प्रदान करना है। इसमें चिकित्सीय स्थितियों की प्रारंभिक पहचान करके मरीजों को देखभाल और उपचार दिया जाता है। इसका उद्देश्य जन्म से लेकर अठारह (0 से 18) वर्ष तक के बच्‍चों में विशिष्ट रोग सहित 4डी अर्थात् चार प्रकार की परेशानियों के लिए शीघ्र पहचान और प्रारंभिक हस्तक्षेप करना है। इन चार परेशानियों में जन्‍म के समय जन्म दोष, बीमारी, कमी और विकलांगता सहित विकास में रूकावट की जांच शामिल है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है, कि जन्म से लेकर छह वर्ष की आयु वर्ग के लिए प्रबंधन विशेषकर जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) पर किया जाता है जबकि छह से अठारह वर्ष की आयु वर्ग के लिए स्थितियों का प्रबंधन सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से किया जाता है।

2) राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (Rashtriya Kishor Swasthya Karyakram (RKSK)

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी उप-स्‍वास्थ्‍य केन्‍द्रों, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों और जन-स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में किशोरों के लिए अलग से सेवाएं दी जाती हैं। इन केन्‍द्रों में 10 से 19 वर्ष के किशोर और किशोरियां अपनी बीमारियों और उपचारों के अलावा सेहत से जुड़े परामर्श के लिए भी संपर्क कर सकते हैं। इस योजन के तहत किशोरों को पोषण, यौन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ीं सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

3) जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (Janani Shishu Suraksha Karyakaram (JSSK)

गर्भवती महिलाओं और बीमार नवजात शिशुओं के साथ-साथ बीमारियों के इलाज और बीमारियों के इलाज पर उच्च व्यय के साथ-साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) ने सुनिश्चित करने के लिए एक प्रमुख पहल की है। महिलाओं और बाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बेहतर सुविधाएं। इस योजना का अनुमान है कि 12 मिलियन से अधिक गर्भवती महिलाओं को लाभ होगा जो उनकी डिलीवरी के लिए सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच सकते हैं। इसके तहत  मुफ्त और नकद रहित वितरण, मुफ्त सी-सेक्शन, मुफ्त दवाएं, नि: शुल्क निदान, स्वास्थ्य संस्थानों में रहने के दौरान नि: शुल्क आहार का प्रावधान आदि शामिल हैं।

4) मिशन इंद्रधनुष ( Mission Indhradhanush Yojna (MIY)

इस योजना का प्रमुख लक्ष्य दो साल तक के बच्चों को और गर्भवती महिलाओं को सम्‍पूर्ण टीकाकरण कराना है।  इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाला मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य उन बच्चों का 2020 तक टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नहीं लगे हैं या डिफ्थेरिया, बलगम, टिटनस, पोलियो, तपेदिक, खसरा तथा हेपिटाइटिस-बी रोकने जैसे सात टीके आंशिक रूप से लगे हैं। यह कार्यक्रम हर साल 5 प्रतिशत या उससे अधिक बच्चों के पूर्ण टीकाकरण में तेजी से वृद्धि के लिए विशेष अभियानों के जरिए चलाया जाएगा।

5) राष्ट्रीय आरोग्य निधि (Rashtriya Arogya Nidhi (RAN)

देश में यह योजना साल 1997 से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चल रही है। इस योजना के तहत उन मरीजों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन जी रहे हैं और गंभीर जानलेवा बीमारियों का इलाज कराना चाहते हैं। इस योजना ते तहत वे किसी भी सुपर स्पेशियलिटी सरकारी अस्पताल, संस्थानों में चिकित्सा उपचार प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे रोगियों को वित्तीय सहायता एक मुश्त अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जाती है। यह राशि उस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को प्रेषित की जाती है जिसमें रोगी का इलाज चल रहा हो। दिशा-निर्देशों के अनुसार, निर्धन लोगों को सुपर स्पेशियलिटी सरकारी अस्पतालों, संस्थानों सहित सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है।

English summary :
Ayushman Bharat Yojana '. It is called the world's largest health plan, in which free medical and insurance of five lakh rupees is offers.


Web Title: Top 5 Government Health Schemes in India: Ayushman Bharat Yojana, Rashtriya Bal Swasthya Karyakram, Rashtriya Kishor Swasthya Karyakram, Janani Shishu Suraksha Karyakaram, Mission Indhradhanush Yojna, Rashtriya Arogya Nidhi in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे