शौचालय में फोन का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सतर्क, इस दर्दनाक बीमारी का खतरा
By रुस्तम राणा | Updated: February 24, 2025 16:24 IST2025-02-24T16:24:42+5:302025-02-24T16:24:42+5:30
मेडिकल विशेषज्ञ वयस्कों में बवासीर और गुदा फिस्टुला के मामलों में खतरनाक वृद्धि पर चिंता जता रहे हैं, वे इस प्रवृत्ति के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए शौचालय में लंबे समय तक बैठे रहने को जिम्मेदार मान रहे हैं।

शौचालय में फोन का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सतर्क, इस दर्दनाक बीमारी का खतरा
नई दिल्ली: अधिकांश स्मार्टफोन यूजर्स शौचालय में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। रील्स और शॉर्ट वीडियो को देखने के लिए वे ज्यादा समय तक शौचालय में ही बैठे रहते हैं। उनकी यह आदत अब दुनिया भर में स्वास्थ्य संबंधी बड़ी चिंताओं का कारण बन रही है। मेडिकल विशेषज्ञ वयस्कों में बवासीर और गुदा फिस्टुला के मामलों में खतरनाक वृद्धि पर चिंता जता रहे हैं, वे इस प्रवृत्ति के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए शौचालय में लंबे समय तक बैठे रहने को जिम्मेदार मान रहे हैं।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में ग्लेनीगल्स, मुंबई के वरिष्ठ रोबोटिक और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. जिग्नेश गांधी ने ईएसआईसी अस्पताल, ओखला के 74वें स्थापना दिवस के दौरान इस मुद्दे को उजागर किया, जिसमें जीवनशैली की आदतों और शौचालयों में अत्यधिक फोन के इस्तेमाल की भूमिका पर जोर दिया गया।
सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. रवि रंजन के अनुसार, ईएसआईसी अस्पताल में एक वर्ष में बवासीर और फिस्टुला के 500 से अधिक मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि खराब जीवनशैली के विकल्प, जिसमें कम पानी पीना, जंक फूड का सेवन और मोबाइल फोन पर अधिक समय बिताना शामिल है, इसके लिए जिम्मेदार कारक हैं।
मारेंगो एशिया अस्पताल के डॉ. बीरबल ने बताया कि खराब आहार और लंबे समय तक शौचालय में बैठने से होने वाली पुरानी कब्ज एक दुष्चक्र बनाती है, जिससे दर्दनाक सूजन होती है, जिसके परिणामस्वरूप बवासीर और यहां तक कि गुदा फिस्टुला भी हो सकता है।
स्वास्थ्य पेशेवर व्यक्तियों से फाइबर युक्त आहार, अत्यधिक शौचालय समय से बचने और हाइड्रेटेड रहने जैसे निवारक उपाय अपनाने का आग्रह कर रहे हैं। गुदा फिस्टुला जैसी जटिलताओं को रोकने के लिए समय पर हस्तक्षेप करना महत्वपूर्ण है, जिसके लिए अगर उपचार न किया जाए तो सर्जिकल उपचार की आवश्यकता हो सकती है।
बढ़ते मामले सरकारी स्वास्थ्य सेवा संस्थानों पर दबाव डाल रहे हैं, जिससे विशेषज्ञ स्थानीय एनेस्थीसिया (राफेलो) के तहत बवासीर के रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन जैसे अभिनव उपचार समाधानों की वकालत कर रहे हैं।