सुबह के पहने हुए मोजों में कई गुना ज्यादा हो सकते है बैक्टीरिया, स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा, जानें

By आजाद खान | Published: April 27, 2023 04:51 PM2023-04-27T16:51:28+5:302023-04-27T18:05:38+5:30

जानकारों का मानना है कि हमें दिन में पहने हुए मोजों को बेड पर ले कर जाना नहीं चाहिए। इससे हमें हेल्थ से जुड़ी समस्या हो सकती है।

There can be more bacteria than stool in the socks worn from morning shocking revelation in study | सुबह के पहने हुए मोजों में कई गुना ज्यादा हो सकते है बैक्टीरिया, स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा, जानें

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Puma_No-show_socks.jpg)

Highlightsसुबह के पहने हुए मोजों को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।स्टडी के अनुसार, इसमें मल से भी ज्यादा बैक्टीरिया पाए जा सकते है। ऐसे में दिन के मोजों को लेकर हमें बेड पर जाने से परहेज करना चाहिए।

Health Tips: अभी गर्मी का सीजन चल रहा है लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जो रात में मोजा पहेन कर सोते है। वे दिन में जो मोजा पहने रहते है वो रात में उसे उतारते नहीं है बल्कि मोजा के साथ ही सो जाते है। जानकार हमारी इस आदत को गलत बताते है और कहते है कि इससे आपके हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। 

ऐसे में आइए जानते है कि दिन का पहना हुआ मोजा कैसे आपके सेहत के लिए अच्छा नहीं है। यही नहीं हम यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि किन लोगों को रात में गंदा मोजा पहेन कर नहीं सोना चाहिए साथ ही साथ अगर नाइट में मोजे पहन कर सोना है तो उसके लिए क्या करें, आइए जान लेते है। 

स्टडी में क्या खुलासा हुआ है

मैट्रेसनेक्स्टडे के एक अध्ययन के अनुसार, जो लोग गंदे मोजे पहन कर बिस्तर पर जाते है, वे अपने साथ बेड पर हानिकारक बैक्टीरिया लेकर जाते है और उनके वहां फैलने की भी गुंजाईश ज्यादा होती है। एक अन्य शोध के अनुसार, मल में जितनी बैक्टीरिया होती है उससे कही ज्यादा आपके गंदे मोजे में बैक्टीरिया पाई जाती है। 

इस स्वैब स्टडी के लिए कुछ लोगों को शामिल किया गया था जिन्हें सुबह के सात बजे से रात के 11 बजे तक मोजे पहने रहने को कहा गया था। यही नहीं उन्हें यह भी कहा गया था कि वे अपने दिन के हर एक काम को किया करें जो वे हर रोज किया करते है। ऐसे में जब स्टडी पूरा हुआ तो इस बात का खुलासा हुआ कि इस तरह के आधे मोजों में मल और तिलचट्टों में पाए जाने वाले बैक्टीरिया होती है जिससे हमारा हेल्थ बिगड़ सकता है। स्टडी में यह भी दावा किया गया है कि ये बैक्टीरिया आपके वायुमार्ग या मूत्र पथ को संक्रमित कर सकते हैं।

इन लोगों के लिए हो सकता है नुकसानदायक

विशेषज्ञों का कहना है कि सुबह से पहने हुए मोजों को बेड पर नहीं ले जाना चाहिए। उनके अनुसार, इससे हमारा सेहत बिगड़ सकता है। जानकारों ने बताया है कि इस तरह के गंदे मोजे नीचे बताए गए लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है, ऐसे में उन्हें इससे दूर ही रहने की सलाह दी गई है। इन लोगों को ऐसे मोजे पहनने से बचना चाहिए। 

कैंसर रोगियों को
डायबिटीज रोगियों को
सिस्टिक फाइब्रोसिस के रोगी
नवजात शिशुओं को
जलने से पीड़ित मरीजों को
शरीर के अंग दान दिए हुए लोगों को

ऐसे करें बचाव

ऐसे में जानकारों का कहना है कि आप रात में मोजो को इस्तेमाल भी कर सकते है और आपको कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो कीजिए और बिना किसी परेशानी आप आराम से रात में मोजे पहनकर सो सकते है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, आपको....

सोने से पहले आप साफ पजामा और मोजे पहने फिर बिस्तर पर जाया कीजिए
आपके द्वारा पहने हुए कपड़े हर रोज धोया कीजिए
खुद को हाइड्रेटेड रखें
अपने बिस्तर के लिए मुलायम चादर का प्रयोग करें

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: There can be more bacteria than stool in the socks worn from morning shocking revelation in study

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे