...और इस तरह 'हाथी' की चिंघाड़ को हमेशा के लिए खामोश कर गया मोटापा, नहीं रहे आपके प्यारे आजाद

By उस्मान | Published: July 9, 2018 04:40 PM2018-07-09T16:40:26+5:302018-07-09T16:40:26+5:30

उनका वजन ज्यादा था। माना जा रहा है कि मोटापे की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

taarak mehta ka ooltah chashmah character dr haathi died, What you need to know about obesity and heart health | ...और इस तरह 'हाथी' की चिंघाड़ को हमेशा के लिए खामोश कर गया मोटापा, नहीं रहे आपके प्यारे आजाद

...और इस तरह 'हाथी' की चिंघाड़ को हमेशा के लिए खामोश कर गया मोटापा, नहीं रहे आपके प्यारे आजाद

सब टीवी पर प्रसारित 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में डॉक्टर हंसराज हाथी का सुपरहिट किरदान निभाने वाले कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है। स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आजाद अस्वस्थ थे और उन्हें मीरा रोड में वॉल्कहार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। बताया जा रहा है कि जिस समय उनको हार्ट अटैक आया वो छुट्टी पर थे। उन्होंने तबीयत का हवाला देते हुए शो के प्रोड्यूसर से सेट पर ना आने की बात कही थी। कवि कुमार ने छोटे पर्दे के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है। वो आमिर खान के साथ मेला फिल्म में भी नजर आ चुके हैं। लेकिन उनको असली पहचान 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से ही मिली। उनके डायलॉग खाने-पीने से जुड़े हुए थे। उनका वजन ज्यादा था। माना जा रहा है कि मोटापे की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की हालत हुई कुछ ऐसी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

बचपन से मोटापे का शिकार थे आजाद

आजाद बचपन से मोटापे का शिकार थे। मोटापे की वजह से दोस्त उनका खूब मजाक बनाया करते थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनका वजन लगभग 254 किलो था। इससे राहत पाने के लिए उन्होंने साल 2010 में सर्जरी कराई। इसके बाद उनका 80 किलो रह गया था।  

मोटापे से हार्ट अटैक का खतरा

मोटापा स्वस्थ जीवन के लिए हानिकारक होता है। वजन बढ़ने से दिल का आकार भी बढ़ता है। दिल के आकार के बढ़ जाने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा होता है। लंदन के क्वीन मैरी विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया है कि वजन बढ़ने से दिल आठ ग्राम तक भारी हो जाता है जबकि उसके आकार में पांच प्रतिशत तक की वृद्धि हो जाती है। एक बड़े और भारी दिल का सीधा असर धकड़नों पर पड़ता है, जिससे दिल का दौरा पड़ने का जोखिम बना रहता है।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए खुशखबरी, इस अंदाज में शो में वापसी करेंगी चहेती 'दयाबेन'

मोटापे के अन्य नुकसान

शोधकर्ताओं के अनुसार, आम लोगों की तुलना में मोटापे से ग्रसित लोगो में चोट लगने का डर अधिक होता है, साथ ही उन्हें काम के दौरान लंबे ब्रेक की जरूरत भी पड़ती है। मोटापे के कारण शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बड़ जाती है जो रक्तवाहिनी नाड़ियो को संकरा कर हृदयघात का कारण बनती है। शरीर में बढ़ी हुई वसा कैंसर को पैदा करने वाले रसायन कारसिनोजेनिक का आश्रय स्थल है। एक शोध के अनुसार यह भी कहा गया है कि मोटे लोगो में रक्त का संचार धीरे होता है जिससे उनमें ऑक्सीजन का संचार ठीक से नहीं हो पाता है और थोड़ा ही चलने पर उनकी सांस चलने लगती है या वो हापने लगते है। अगर आपका वजन सामान्य से एक किलोग्राम भी अधिक है तो आपके घुटनों पर आठ गुना दबाव बढ़ता है, जिससे घुटने में दर्द सूजन बनी रहती है।

(फोटो- सोशल मीडिया) 

Web Title: taarak mehta ka ooltah chashmah character dr haathi died, What you need to know about obesity and heart health

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे