रात होते ही चांद की रौशनी में बिताया करें वक्त, मिलेगा शारीरिक और मानसिक सुकून, जानें मून लाइट में बैठने के अचूक फायदे

By आजाद खान | Published: May 29, 2023 04:20 PM2023-05-29T16:20:46+5:302023-05-29T16:31:27+5:30

जानकारों की अगर माने तो रात के वक्त मून लाइट में समय बिताने से आपको शारीरिक और मानसिक लाभ भी मिलते है। यही नहीं इससे आपकी कई और समस्या भी दूर हो सकती है।

spend time under moonlight in night to get amazing health benefits know here in details | रात होते ही चांद की रौशनी में बिताया करें वक्त, मिलेगा शारीरिक और मानसिक सुकून, जानें मून लाइट में बैठने के अचूक फायदे

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Andaman_Sea_at_night,_Moonset,_Moonlight.jpg)

Highlightsसूरज की रौशनी की तरह मून लाइट भी शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है। इससे न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक लाभ भी मिलता है। यही नहीं जिन लोगों को नींद की समस्या है, उन्हें इससे काफी राहत मिलती है।

Benefits Of Sitting In Moon Light:  सूरज की रौशनी और उसके फायदे के बारे में तो सभी जानते ही होंगे लेकिन क्या कभी आप चांद की रौशनी के फायदे के बारे में कभी सुना है। जिस तरीके से सूरज की रौशनी लेने से शरीर को कई फायदे मिलते उसी तरीके से चांद की रौशनी भी आपके शरीर को अनेक लाभ पहुंचाते हैं। 

जानकारों की अगर माने तो जो कोई चांद की रौशनी में कुछ समय बीताता है तो इससे उसके शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य में भी बढ़ोतरी होती है। यही नहीं इससे शरीर को कई गंभीर बीमारियों से निजात भी मिलता है और आपकी फिटनेट में निखार आता है। तो ऐसे में आइए जानते है कि चंद्रमा की रौशनी में समय बिताने से क्या-क्या लाभ मिलते है, यही नहीं इससे शरीर को कितना फायदा पहुंचता है, आइए जान लेते हैं। 

चांद की रौशनी के फायदे

1. तनाव और चिंता से दिलाता है राहत

जो लोग तनाव और चिंता से जूझ रहे है वे इस हालत में चांद की रौशनी में बैठ सकते है। इससे उनकी यह परेशानी कम हो सकगी और वे बहुत ही आसानी से अपना थकान उतार सकते है। यही नहीं मून लाइट में बैठने से डिप्रेशन और अन्य मेंटल समस्या में भी राहत मिल सकती है। 

2. दिमाग और शरीर को बनाता है ठंडा

आमतौर पर गर्मी के इस सीजन में धूप और गर्मी के कारण आपका दिमाग और शरीर काफी गर्म हो जाता है। इस कारण आप में गुस्सा, चिड़चिड़ापन, मूड में अचानक बदलाव जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आपकी यह समस्या चांद की रौशनी में बैठने से कम हो जाती है और आप पहले से काफी रिलैक्स महसूस करते हैं। 

3. ध्यान केंद्रित करने के लिए मिलता है फायदा

यही नहीं आजकल कई लोगों को यह समस्या होती है कि वे किसी भी चीज पर सही से ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते है जिस कारण वे कोई भी काम सही से नहीं कर सकते है। ऐसे में जब वे किसी भी चीज पर सही से अपना ध्यान नहीं लगा पाते हैं तो इससे उनमें अनिद्रा, चिंता, तनाव, परेशानी, गुस्सा, चिड़चिड़ापन जैसी दिक्कतें देखने को मिलती है। इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए आप मून लाइट का सहारा ले सकते है और अपनी ये परेशानी काफी आसानी से दूर कर सकते हैं। 

4. दिलाता है अच्छी नींद, पित्त रोग में भी मददगार

अगर आप भी नींद की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप इससे मुक्ति पाने के लिए मून लाइट का सहारा ले सकते है। चांद की रौशनी में समय बीताने से आपको सुकून मिलेगा और इससे आपको जल्दी ही नींद आ जाएगी। यही नहीं आयुर्वेद की अगर माने तो जो लोग कुछ वक्त तक चांद की रौशनी में समय बिताते है तो इससे उनकी पित्त रोग की समसा दूर हो सकती है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: spend time under moonlight in night to get amazing health benefits know here in details

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे