हर घर में इस तरीके से पकते हैं चावल, ऐसे चावल खाने से शरीर में जहर फैलने और मौत का खतरा

By उस्मान | Published: October 5, 2018 12:25 PM2018-10-05T12:25:45+5:302018-10-05T12:25:45+5:30

अगर आप बहुत ज्‍यादा मात्रा में चावल खाते हैं, तो अब सावधान हो जाएं। चावल में एक ऐसा खतरनाक रसायन होता है जो आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इस रसायन का नाम है आर्सेनिक।

Rice lovers beware, this popular method of cooking rice bad for you | हर घर में इस तरीके से पकते हैं चावल, ऐसे चावल खाने से शरीर में जहर फैलने और मौत का खतरा

फोटो- पिक्साबे

भारत की लगभग 65 फीसदी आबादी का मुख्य आहार चावल है। कुछ लोग इसे हल्का भोजन बताते हैं, तो कुछ लोग इसे मोटापा बढ़ाने वाला भोजन करार देते हैं। वास्तव में हर भोज्य पदार्थ की तरह चावल के भी कुछ फायदे और नुकसान होते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि चावल में काफी ज्यादा फैट होता है। लेकिन ये सरासर एक मिथक है, चावल में किसी भी तरह को कोई फैट नहीं होता, ये पचने में आसान होता है और कार्बोहाइड्रेट प्रचुर मात्रा में होता है। अगर आप बहुत ज्‍यादा मात्रा में चावल खाते हैं, तो अब सावधान हो जाएं। चावल में एक ऐसा खतरनाक रसायन होता है जो आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इस रसायन का नाम है आर्सेनिक। आर्सेनिक एक रासायनिक तत्व है जिससे चर्म कैंसर समेत कई अन्य गंभीर रोग होने की संभावना रहती है।  

जानलेवा है आर्सेनिक रासायनिक तत्व
क्वीन यूनिवर्सिटी बेलफास्ट के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि चावलों को उबालते समय उनमें आर्सेनिक जारी होता है। वास्तव में अनाज में इस घातक विषाक्त पदार्थ के होने की वजह कीटनाशक हैं जिनका खेती के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एंडी मेहरर्ग का मानना है कि बड़ी मात्रा में चावल खाने वाले लोगों को जहरीले पदार्थों से बचाने के लिए बड़े पैमाने पर कुछ खास करने की जरूरत है। बीबीसी के एक कार्यक्रम में प्रोफेसर एंडी ने चावल बनाने के कुछ टिप्स बताए हैं जिनके जरिए चावल में जहर का लेवल कम किया जा सकता है।  

अधिकतर लोग इस गलत तरीके से बनाते हैं चावल
प्रोफेसर के अनुसार, अधिकतर लोग चावल बनाने के एक खास तरीका यह अपनाते हैं कि वो पानी में चावल डालकर तब तक पकाते हैं जब तक पानी चावल में अच्छी तरह अवशोषित नहीं हो जाता। इसका नतीजा यह होता है कि पकने के बाद भी चावल में आर्सेनिक बना रहता है।  

चावल बनाने के लिए यह तरीका अपनाएं
- चावल को रातभर भिगोएं। इससे चावल फूलते हैं और आर्सेनिक के निकलने के अधिक चांस होते हैं। 
- सुबह चावल का पानी फेंक दें और साफ पानी से धो लें। 
- जितने चावल हैं उसकी मात्रा में पांच गुना पानी डालकर चावल पकाएं। 
- ध्यान रहे कि पानी को अवशोषित या उबलने ना दें। 
- चावल को निकालें और गर्म पानी से धो लें। 
- आपके चावल बिना आर्सेनिक के तैयार हैं। 
- यह तरीके थोड़ा लंबा है लेकिन सुरक्षित है। 

Web Title: Rice lovers beware, this popular method of cooking rice bad for you

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे