पथरी से पीड़ित और पाइल्स पेशेंट को नहीं खाना चाहिए बैंगन, इन लोगों को भी इस सब्जी से करना चाहिए परहेज, जानें Brinjal के नुकसान

By आजाद खान | Published: March 27, 2023 05:15 PM2023-03-27T17:15:35+5:302023-03-27T17:24:00+5:30

जानकारों की माने तो बैंगन हर किसी के लिए अच्छा नहीं है। ऐसे में यह खास कर उन लोगों के लिए तो और भी सही नहीं है जो इसे ज्यादा मात्रा में खाते है। इन लोगों को उनके ज्यादा सेवन के कारण उनके पेट में गड़बड़ी, पेट में दर्द होना, उल्टी, सिरदर्द और खुजली जैसे समस्या भी हो सकती है।

People suffering from stones piles should not eat brinjal these people should also avoid this vegetable know the disadvantages | पथरी से पीड़ित और पाइल्स पेशेंट को नहीं खाना चाहिए बैंगन, इन लोगों को भी इस सब्जी से करना चाहिए परहेज, जानें Brinjal के नुकसान

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Brinjal_%28curry_type%29_violet.2.jpg)

Highlightsआमतौर पर अधिकतर बैंगन लोगों को काफी पसंद है। लेकिन यह हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है। ऐसे में कई लोग ऐसे जो इसे खा लें तो उनकी समस्या बढ़ सकती है।

Brinjal Health Loss: तमाम सब्जियों में केवल बैंगन एक ऐसी सब्जी है जिसे बहुत से लोग काफी चाव से खाते है। इसकी सब्जी भी काफी अच्छी होती है और इसका भर्ता तो और भी शानदार होता है कि जो बैंगन को नहीं भी खाता है वह भी अपनी उंगलियों को चाट डालेगा। आमतौर पर बैंगन के कई फायदे है लेकिन जिस तरीके से इसके फायदे होते है उसी तरीके इसके कुछ नुकसान भी है। 

बता दें कि हर किसी के लिए बैंगन लाभकारी साबित नहीं होता है। कई लोग ऐसे है जिन्हें बैंगन खाने से कई तरह की समस्या हो सकती है। ऐसे में आइए जानते है कि बैंगन किन-किन लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है और इसके सेवन से किन लोगों की हालत भी खराब हो सकती है। आइए एक-एक करके जान लेते है। 

ये लोग बैंगन के सेवन से रहें दूर 

जिन लोगों को किडनी में स्टोन यानि पथरी की समस्या है, ऐसे लोगों को बैंगन के सेवन से परहेज करना चाहिए। ऐसे में ये लोग बैंगन खाते है तो इससे इनके शरीर में और भी पथरी हो सकती है। यह नहीं इस तरीके से किडनी में स्टोन होने से किडनी पर असर पड़ता है और इससे आपका किडनी भी डैमेज हो सकता है। बैंगन में ओक्जेलेट नामक एक तत्व पाया जाता है जिससे आपके शरीर में कैल्शियम का अवशोष कम होता है और इससे आपकी हड्डियां कमजोर होने लगती है। 

पाइल्स पेशेंट और आर्थराइटिस रोगियों को करना चाहिए इससे परहेज

पाइल्स पेशेंट और आर्थराइटिस रोगियों को बैंगन से दूरी बनाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपकी परेशानी को और बढ़ा सकता है। यही नहीं कई लोग ऐसे भी है जो बैंगन को ज्यादा खाना पसंद करते है। इन लोगों को ऐसा करने से मना किया जाता है क्योंकि इससे उन्हें पेट की शिकायत हो सकती है। इससे उन्हें उनके पेट में गड़बड़ी, पेट में दर्द होना, उल्टी, सिरदर्द और खुजली जैसे समस्या भी हो सकती है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: People suffering from stones piles should not eat brinjal these people should also avoid this vegetable know the disadvantages

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे