Vaccine certificate: अब कुछ सेकंड में व्हाट्सऐप पर मिलेगा वैक्सीन सर्टिफिकेट, जानें क्यों जरूरी है सर्टिफिकेट

By उस्मान | Published: August 9, 2021 11:42 AM2021-08-09T11:42:21+5:302021-08-09T11:46:02+5:30

जानिये कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के बाद सर्टिफिकेट लेना क्यों जरूरी है

Now Get Covid Vaccination Certificate on WhatsApp, how to download coronavirus certificate | Vaccine certificate: अब कुछ सेकंड में व्हाट्सऐप पर मिलेगा वैक्सीन सर्टिफिकेट, जानें क्यों जरूरी है सर्टिफिकेट

कोरोना वायरस सर्टिफिकेट

Highlightsवर्तमान में लोगों को टीकाकरण प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल डाउनलोड करना पड़ता हैव्हाट्सऐप पर कुछ सेकंड में डाउनलोड होगाअपने पास वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट रखें

केंद्रीय स्वास्थ्य बताया कि जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है, वे अब अपने प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सऐप से प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल पर लॉग-इन कर डाउनलोड करना होता है। 

मांडविया के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा रहा है। अब कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र तीन आसान चरणों में 'माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क' से प्राप्त करें। संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें। 

व्हाट्सऐप पर वैसे करें डाउनलोड
व्हाट्सऐप पर 'कोविड सर्टिफिकेट' टाइप कर भेजें। ओटीपी प्रविष्ट करें। अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर हासिल करें। व्हाट्सऐप के जरिए 9013151515 पर 'डाउनलोड प्रमाणपत्र' संदेश भेजें, ओटीपी प्राप्त करें और व्हाट्सऐप पर अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र हासिल करें। आसान और तेज! 

कोरोना के टीके के लिए कहां पंजीकरण कर सकते हैं?
आप www.cowin.gov.in वेबसाइट के जरिये कोरोना वायरस के टीके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यहां आपको अपनी डिटेल्स डालनी होगी। 

क्या एक मोबाइल ऐप है जिसे टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है ?  
आप उमंग और आरोग्य सेतु ऐप के जरिये भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि उनका लिंक भी वेबसाइट पर ही लैंड होता है। 

कौन सी उम्र के लोग टीकाकरण के लिए पंजीकरण कर सकते हैं ?
वर्तमान में 18 साल से ऊपर के सभी लोग कोरोना की वैक्सीन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

एक मोबाइल नंबर के माध्यम से कितने लोगों को पंजीकृत कर सकते हैं?
एक ही मोबाइल नंबर का उपयोग करके 4 लोगों को टीकाकरण के लिए पंजीकृत किया जा सकता है।

अगर ऑनलाइन सुविधा नहीं है तो पंजीकरण कैसे होगा ? 
परिवार का कोई भी एक सदस्य चार लोगों का पंजीकरण कर सकता है। इसके लिए दोस्तों या परिवार की मदद लें। 

क्या आधार कार्ड के बिना टीकाकरण के लिए पंजीकरण हो सकता है?
हां, आप निम्नलिखित में से किसी भी आईडी प्रमाण का उपयोग करके सह-विन पोर्टल के लिए पंजीकरण कर सकते हैं:
आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड और वोटर आईडी कार्ड। 

क्या कोई पंजीकरण शुल्क देना है?
नहीं, कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है।

क्या मैं अपोइंटमेंट की स्लिप डाउनलोड कर सकता हूं?
हां, एक बार पंजीकरण होने के बाद अपोइंटमेंट की स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। 

मुझे निकटतम टीकाकरण केंद्र का क कैसे पता चलेगा?
आप अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर को कोविन वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको पिनकोड डालना होगा। 

टीकाकरण की तारीख और समय की पुष्टि कहां से प्राप्त होगी?
अपॉइंटमेंट निर्धारित होने के बाद आपको एसएमएस के जरिये टीकाकरण केंद्र और तिथि का विवरण प्राप्त होगा। आप अपॉइंटमेंट स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं और इसे प्रिंट कर सकते हैं या अपने स्मार्ट फोन पर रख सकते हैं।

टीकाकरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता क्यों है?
दरअसल, जिन लोगों को टीका लगाया जा रहा है, उनके लिए यह बेहद जरूरी है कि वो अपने पास वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट रखें। ताकि आगे जरूरत पड़ने पर उसे आप दिखा सकें। कहीं यात्रा के दौरान सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ जाती है। इसे लेने ऑनलाइन लेने के लिए आप उमंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और कोविन पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

Web Title: Now Get Covid Vaccination Certificate on WhatsApp, how to download coronavirus certificate

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे