कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, आ रहा है अब डेल्टाक्रोन, जानिए कितना खतरनाक होगा कोविड का नया यह वैरिएंट

By आजाद खान | Published: March 23, 2022 04:42 PM2022-03-23T16:42:58+5:302022-03-23T16:46:53+5:30

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में अब डेल्टाक्रॉन वेरिएंट का खतरा बढ़ रहा है। यह डेल्टा और ओमीक्रोन का हाइब्रिड वेरिएंट है जिस डेल्टाक्रॉन कहा जा रहा है।

news corona update new covid19 variant deltacron is coming know how harmful is this new coronavirus variant | कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, आ रहा है अब डेल्टाक्रोन, जानिए कितना खतरनाक होगा कोविड का नया यह वैरिएंट

कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, आ रहा है अब डेल्टाक्रोन, जानिए कितना खतरनाक होगा कोविड का नया यह वैरिएंट

Highlightsपूरी दुनिया में अब डेल्टाक्रोन का असर छा रहा है। फिलहाल इसका असर कुछ ही देशों में पाया गया है। वहीं चीन के कई शहरों में फिर से लॉकडाउन होनी की भी बात सामने आ रही है।

नई दिल्ली: एक तरफ दुनिया के अलग कोनों में जहां डेल्टा और ओमीक्रोन ने पिछले साल कोहराम मचाया था वहीं भारत में भी इसका असर कुछ कम नहीं था। हालांकि यह बात और है कि भारत में इसका प्रकोप कोरोना के मुकाबले कम था। अब जहां हर जगह कोरोना और ओमीक्रोन को लेकर पाबंदियां लगी थी, वहीं कई जगहों से इसमें ढ़ील दिया जा रहा है तो कहीं इन पाबंदियों को पूरा हटा दिया जा रहा है। ऐसे में लोगों के जेहन में एक सवाल बार-बार आ रहा है कि क्या कोरोना और उसके वैरिएंट का प्रकोप पूरा खत्म हो गया है। 

क्या है यह डेल्टाक्रोन

अभी इस सवाल का जवाब ही नहीं मिला था कि कोरोना क्या पूरा खत्म हो गया है, इस बीच चीन और देशों में कोरोना के बढ़ते मामले सामने आए हैं। चीन ने इसको लेकर कुछ शहरों में फिर से सख्ती दिखाई है और वहां पूरा लॉकडाउन लगा दिया है। बताया जा रहा है कि इस बार डेल्टाक्रॉन वेरिएंट (deltacron variant) का खतरा बढ़ रहा है। यह डेल्टा और ओमीक्रोन का हाइब्रिड वेरिएंट (Hybrid Variant) है जिस डेल्टाक्रॉन कहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह नया वैरिएंट पहले से भी ज्यादा घातक है और यह तेजी से फैलता है। 

क्या कहना है जानकारों- वैज्ञानिकों का

मामले के जानकारों का कहना है कि डेल्टाक्रोन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। ये अभी यूरोप के कुछ ही देशों में अभी पाया गया है और इस पर और जानकारी जमा करना अभी बाकी है। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि यह कितना असरदार होगा और इससे अभी हम कैसे बच सकते हैं। हालांकि जानकारों का कहना है कि अभी हमें ओमीक्रोन पर ज्यादा फोकस करना चाहिए और कोई भी एहतियाद इसके हिसाब से ही करना चाहिए। हाथों की सफाई, मास्क के लगाने और दूरी रखना जैसे कुछ पुराने ही नियम है जिनका हमें आगे भी पालन करना चाहिए। 

Web Title: news corona update new covid19 variant deltacron is coming know how harmful is this new coronavirus variant

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे