National Doctor’s Day 2024: डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं, पीएम मोदी ने कहा-नायकों के अविश्वसनीय समर्पण और करुणा का सम्मान करने का दिन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2024 11:10 IST2024-07-01T11:09:18+5:302024-07-01T11:10:45+5:30
National Doctor’s Day 2024: स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के हमारे नायकों के अविश्वसनीय समर्पण और करुणा का सम्मान करने का दिन है।

file photo
National Doctor’s Day 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों को बधाई दी और कहा कि उनकी सरकार देश में स्वास्थ्य ढांचे में सुधार करने तथा चिकित्सकों के लिए वह व्यापक सम्मान सुनिश्चित करने की खातिर पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसके वह हकदार हैं। चिकित्सक दिवस प्रख्यात डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बिधान चंद्र राय के सम्मान में मनाया जाता है, जिनकी जयंती और पुण्यतिथि दोनों एक जुलाई को आती है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं।
Greetings on #DoctorsDay. This is a day to honour the incredible dedication and compassion of our healthcare heroes. They can navigate the most challenging complexities with remarkable skill. Our Government is fully committed to improving the health infrastructure in India and…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2024
यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के हमारे नायकों के अविश्वसनीय समर्पण और करुणा का सम्मान करने का दिन है।" उन्होंने कहा, "वे अपने उल्लेखनीय कौशल से सबसे चुनौतीपूर्ण जटिलताओं को पार कर सकते हैं। हमारी सरकार भारत में स्वास्थ्य ढांचे में सुधार करने और चिकित्सकों के लिए वह व्यापक सम्मान सुनिश्चित करने की खातिर पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसके वह हकदार हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर सनदी लेखाकारों की भूमिका की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सनदी लेखाकार) दिवस पर अर्थव्यवस्था को आकार देने में सनदी लेखाकारों की भूमिका की सराहना की और उन्हें वित्तीय तंदुरुस्ती का अभिन्न अंग करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस की शुभकामनाएं ! सीए हमारे आर्थिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।"
Happy Chartered Accountants Day! CAs play a vital role in shaping our economic landscape. Their expertise and strategic insights are beneficial for businesses and individuals alike. They also contribute significantly to economic growth and stability. They are equally integral to…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2024
मोदी ने कहा, "उनकी विशेषज्ञता और रणनीतिक अंतर्दृष्टि व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए समान रूप से फायदेमंद हैं। वे आर्थिक विकास और स्थिरता में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसी प्रकार वे हमारी वित्तीय तंदुरुस्ती के भी अभिन्न अंग हैं।" ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट्स’ दिवस, भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) की स्थापना के अवसर पर मनाया जाता है। इसकी स्थापना एक जुलाई, 1949 को सनदी लेखाकार अधिनियम 1949 के अंतर्गत की गई थी।