National Doctor’s Day 2024: डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं, पीएम मोदी ने कहा-नायकों के अविश्वसनीय समर्पण और करुणा का सम्मान करने का दिन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2024 11:10 IST2024-07-01T11:09:18+5:302024-07-01T11:10:45+5:30

National Doctor’s Day 2024: स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के हमारे नायकों के अविश्वसनीय समर्पण और करुणा का सम्मान करने का दिन है।

National Doctor’s Day 2024 Happy PM Modi said day to honor incredible dedication and compassion of heroes Chartered Accountants Day role shaping economy  | National Doctor’s Day 2024: डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं, पीएम मोदी ने कहा-नायकों के अविश्वसनीय समर्पण और करुणा का सम्मान करने का दिन

file photo

HighlightsNational Doctor’s Day 2024: जयंती और पुण्यतिथि दोनों एक जुलाई को आती है।National Doctor’s Day 2024: सबसे चुनौतीपूर्ण जटिलताओं को पार कर सकते हैं। National Doctor’s Day 2024: खातिर पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसके वह हकदार हैं।

National Doctor’s Day 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों को बधाई दी और कहा कि उनकी सरकार देश में स्वास्थ्य ढांचे में सुधार करने तथा चिकित्सकों के लिए वह व्यापक सम्मान सुनिश्चित करने की खातिर पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसके वह हकदार हैं। चिकित्सक दिवस प्रख्यात डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बिधान चंद्र राय के सम्मान में मनाया जाता है, जिनकी जयंती और पुण्यतिथि दोनों एक जुलाई को आती है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं।

यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के हमारे नायकों के अविश्वसनीय समर्पण और करुणा का सम्मान करने का दिन है।" उन्होंने कहा, "वे अपने उल्लेखनीय कौशल से सबसे चुनौतीपूर्ण जटिलताओं को पार कर सकते हैं। हमारी सरकार भारत में स्वास्थ्य ढांचे में सुधार करने और चिकित्सकों के लिए वह व्यापक सम्मान सुनिश्चित करने की खातिर पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसके वह हकदार हैं।"

प्रधानमंत्री मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर सनदी लेखाकारों की भूमिका की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सनदी लेखाकार) दिवस पर अर्थव्यवस्था को आकार देने में सनदी लेखाकारों की भूमिका की सराहना की और उन्हें वित्तीय तंदुरुस्ती का अभिन्न अंग करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस की शुभकामनाएं ! सीए हमारे आर्थिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।"

मोदी ने कहा, "उनकी विशेषज्ञता और रणनीतिक अंतर्दृष्टि व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए समान रूप से फायदेमंद हैं। वे आर्थिक विकास और स्थिरता में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसी प्रकार वे हमारी वित्तीय तंदुरुस्ती के भी अभिन्न अंग हैं।" ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट्स’ दिवस, भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) की स्थापना के अवसर पर मनाया जाता है। इसकी स्थापना एक जुलाई, 1949 को सनदी लेखाकार अधिनियम 1949 के अंतर्गत की गई थी।

Web Title: National Doctor’s Day 2024 Happy PM Modi said day to honor incredible dedication and compassion of heroes Chartered Accountants Day role shaping economy 

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे