क्या आपकी सूंघने की क्षमता हो रही है कमजोर? हो सकता है गंभीर बीमारियों का संकेत, शोध में हुआ खुलासा

By आजाद खान | Published: August 19, 2023 11:03 AM2023-08-19T11:03:26+5:302023-08-19T11:24:41+5:30

इस हालात में जानकार डॉक्टरों से तुरंत सलाह लेने का सूझाव देते है। उनके अनुसार, ऐसा नहीं करने पर लोगों की समस्या और भी बढ़ सकती है।

Is your sense of smell getting weaker May be a sign of serious diseases Research | क्या आपकी सूंघने की क्षमता हो रही है कमजोर? हो सकता है गंभीर बीमारियों का संकेत, शोध में हुआ खुलासा

फोटो सोर्स: Wiki Media Commons -(https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Jan-Bart_de_Vreede_smelling_flowers.jpg)

Highlightsसूंघने की क्षमता का कमजोर होना गंभीर बीमारियों के शुरू होने का संकेत है। इससे अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसी न्यूरोडीजेनेरेटिव डिज़ीज का खतरा रहता है।यही नहीं इससे डिप्रेशन के भी होने की संभावना ज्यादा रहती है।

Health News: क्या आपकी सूंघने की क्षमता कम हो रही है या फिर कमजोर पड़ रही है? इस पर अगर आपका जवाब हां है तो यह एक चिंता का विष्य है। हाल में हुए एक शोध में यह पता चला है कि सूंघने की क्षमता का कमजोर होना गंभीर बीमारियों का संकेत है। 

इससे लोग अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी बीमारियों के चपेट में आ सकते है। यही नहीं सूंघने की कैपेसिटी कम होना डिप्रेशन के भी एक संकेत हो सकते है। ऐसे में इस स्टडी में क्या और खुलासे हुए है, आइए जान लेते है। 

स्टडी से क्या पता चला है

अमेरिका में जॉन हॉपकिंस मेडिसिन के साइंटिस्ट के एक शोध में यह पाया गया है कि जिस शख्स की सूंघने की क्षमता जितनी कमजोर हो सकती है उसकी मेंटल स्थिति उतनी ही खराब हो सकती है। इस शोध में शामिल प्रोफेसर विद्या कामथ ने कहा है कि लोगों में सूंघने की क्षमता कई मायनों में प्रभावित करता है। 

बता दें कि अध्ययन ने इस संकेत को बेकार संज्ञान और सूजन से भी जोड़ कर देखा है। यह अध्ययन आठ साल तक चला था और इसमें दो हजार लोग हिस्सा लिए थे जिसके बाद यह खुलासा हुआ है। ऐसे में इस तरह के लक्षण महसूस होने पर आप तुरंत डॉक्टर की सलाह लें, जानकारों द्वारा यह एडवाइज दी जाती है। 

क्या कहते है जानकार

शोध में शामिल होने वाले प्रोफेसर कामथ ने कहा है कि जब किसी के सूंघने की क्षमता कमजोर होती है तो यह अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसी न्यूरोडीजेनेरेटिव डिज़ीज़ के शुरू होने का वार्निंग सिग्नल मिलता है। इस पर एनएचएस कहता है कि इस हालत में लोग जितनी जल्दी डॉक्टर की मदद लेंगे उन्हें उतनी ही जल्दी इसमें राहत मिलेगी। 

बहुत से लोग ऐसे हैं जो डिप्रेशन से परेशान है लेकिन वे अपना इलाज नहीं करवाते है और वे डॉक्टरों की भी मदद नहीं लेते है। ऐसे में इन हालत में भी डॉक्टरों की सलाह लेने की बात कही गई है। 

(Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इस आलेख में बताए गए तरीकों, सुझावों और विधियों का उपयोग करने से पहले कृपया एक चिकित्सक या संबंधित विशेषज्ञ से जरूर सलाह ले लें।)
 

Web Title: Is your sense of smell getting weaker May be a sign of serious diseases Research

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे