लाइव न्यूज़ :

पेश है सेहत से भरपूर IISR के वैज्ञानिकों की मदद से बनी ‘प्रोटीन कटोरी’, केवल 2 रुपए की लागत से बनी बिस्कुट जैसी टेस्ट वाली कटोरियां बच्चों को भी आ सकती है पसंद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 5, 2022 16:51 IST

पेश है सेहत से भरपूर IISR के वैज्ञानिकों की मदद से बनी ‘प्रोटीन कटोरी’, केवल 2 रुपए की लागत से बनी बिस्कुट जैसी टेस्ट वाली कटोरियां बच्चों को भी आ सकती है पसंद

Open in App
ठळक मुद्देआईआईएसआर के वैज्ञानिकों की मदद से एक छात्रा ने ‘प्रोटीन कटोरी’ को बनाया है। इस ‘प्रोटीन कटोरी’ को आप खा भी सकते है। आईआईएसआर के वैज्ञानिकों के मुताबिक, बच्चे इसे चाव से खा सकते है क्योंकि यह बिस्कुट जैसा दिखता है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में पर्यावरण की रक्षा और कुपोषण दूर करने के मकसद से इंदौर के भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर) में एक खास कटोरी तैयार की गई है। प्रोटीन से भरपूर इस कटोरी में न केवल खाद्य पदार्थ रखकर खाए जा सकते हैं, बल्कि इस कटोरी को भी खाया जा सकता है। 

आईआईएसआर के प्रधान वैज्ञानिक ने क्या कहा 

इस मामले में केंद्र सरकार के अधीन आने वाले आईआईएसआर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने रविवार को इसको लेकर पूरी जानकारी दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, ‘‘आईआईएसआर के वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में एक अन्य संस्थान की स्नातकोत्तर छात्रा नामा हुसैन ने अपनी अनुसंधान परियोजना के तहत चार महीने में यह कटोरी विकसित की है।’’ 

कैसे बनी है यह ‘प्रोटीन कटोरी’

आईआईएसआर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक, ‘प्रोटीन कटोरी’ को सोयाबीन, गेहूं, ज्वार और रागी के आटे के साथ ही बेसन से तैयार किया गया है। उन्होंने इसके स्वाद को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यह स्वाद में किसी बिस्कुट की तरह लगती है। 

कितना खर्च आया है इस ‘प्रोटीन कटोरी’ को बनाने में

वैज्ञानिक डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अनुसंधान के दौरान ऐसी एक कटोरी तैयार करने में करीब दो रुपए का खर्च आया है, लेकिन बड़े पैमाने पर वाणिज्यिक उत्पादन की स्थिति में इसकी लागत काफी कम हो सकती है। श्रीवास्तव आईआईएसआर की उस इकाई के प्रभारी हैं, जो सोयाबीन से पोषक खाद्य पदार्थ बनाने को लेकर अनुसंधान करती है। 

बच्चे चाव से खा सकते है ‘प्रोटीन कटोरी’ को- मनोज श्रीवास्तव

इस पर बोलते हुए मनोज श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमने पाया कि भोजन के साथ खाई जा सकने वाली जो कटोरियां फिलहाल बाजार में उपलब्ध हैं, वे आटे या मैदे की बनी होती हैं। इन्हें उपयोग से पहले तलने की जरूरत पड़ती है और इनमें प्रोटीन भी नहीं होता है।’’ 

श्रीवास्तव के अनुसार, आईआईएसआर में तैयार ‘प्रोटीन कटोरी’ को अगर देश की आंगनबाड़ियों तक पहुंचा दिया जाए तो बच्चों में कुपोषण की समस्या दूर करने में खासी मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि, यह कटोरी बिस्कुट जैसी लगती है, इसलिए बच्चे इसे बड़े चाव से खाएंगे।’’ 

तरल पदार्थ खाने पर भी 20 मिनट तक नहीं गलता है ‘प्रोटीन कटोरी’

श्रीवास्तव ने बताया कि गर्म सूप या अन्य तरल पदार्थ रखे जाने पर भी यह कटोरी करीब 20 मिनट तक नहीं गलती है। उन्होंने कहा कि शादी-ब्याह और अन्य बड़े आयोजनों में भोजन के दौरान अगर प्लास्टिक की कटोरी की जगह ‘प्रोटीन कटोरी’ का उपयोग किया जाए तो पर्यावरण का भला भी होगा। श्रीवास्तव के मुताबिक, आईआईएसआर ‘प्रोटीन कटोरी’ की तर्ज पर खाए जा सकने वाले चम्मच और कोन भी विकसित करने पर विचार कर रहा है।

 

टॅग्स :डाइट टिप्सहेल्थ टिप्सफिटनेस टिप्सभोजनMadhya PradeshSoyabean Oilless Oilseed
Open in App

संबंधित खबरें

भारतइंडियन शेफ के हाथ का खाना नहीं खाएंगे पुतिन, विदेश दौरे पर साथ ले जाते हैं अपने शेफ; जानें वजह

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत