महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड से 3 मौतें, 550 से अधिक नए मामले सामने आए, दिल्ली में भी करीब 17 फीसदी बढ़े केस

By रुस्तम राणा | Updated: April 2, 2023 22:45 IST2023-04-02T22:41:28+5:302023-04-02T22:45:08+5:30

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 562 नए कोविड-19 मामले सामने आए, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,488 हो गई। इस दौरान मुंबई में 172 नए मामले सामने आए।

In the last 24 hours in Maharashtra, 3 deaths due to Kovid, more than 550 new cases were reported, cases increased by about 17 percent in Delhi. | महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड से 3 मौतें, 550 से अधिक नए मामले सामने आए, दिल्ली में भी करीब 17 फीसदी बढ़े केस

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड से 3 मौतें, 550 से अधिक नए मामले सामने आए, दिल्ली में भी करीब 17 फीसदी बढ़े केस

Highlightsमहाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 562 नए कोविड-19 मामले सामने आएजिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,488 हो गई। इस दौरान मुंबई में 172 नए मामले सामने आएराष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में 429 नए मामले सामने आए हैं और एक मौत भी दर्ज

मुंबई: देश में फिर से कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। महाराष्ट्र और दिल्ली में कोविड के नए मामले बढ़े हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में तीन मौतें और 550 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 562 नए कोविड-19 मामले सामने आए, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,488 हो गई। इस दौरान मुंबई में 172 नए मामले सामने आए।

राज्य के तीन जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या अधिक है। इनमें से 1,070 सक्रिय मामले मुंबई में, 766 पुणे में और 616 ठाणे में हैं। इसके साथ ही टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 9.4 फीसदी हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 395 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे ठीक होने की दर 98.13 प्रतिशत हो गई। शनिवार को, महाराष्ट्र ने 425 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि इससे मौत होने की सूचना नहीं थी।

दिल्ली में 429 नए मामले और एक मौत दर्ज

देश की राजधानी में कोरोना के मामलों में सकारात्मकता दर बढ़कर 16.09 फीसदी हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में 429 नए मामले सामने आए हैं और एक मौत भी हुई है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो आंकड़े बताते हैं कि बीते 24 घंटे में यहां 2667 कोरोना के टेस्ट किए गए। जबकि 249 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए। इस समय राज्य में कुल 879 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 87 मरीज मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।  

Web Title: In the last 24 hours in Maharashtra, 3 deaths due to Kovid, more than 550 new cases were reported, cases increased by about 17 percent in Delhi.

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे