how to stop bleeding: चोट या कटने पर खून रोकने के 10 आसान घरेलू उपाय

By उस्मान | Updated: February 12, 2021 11:52 IST2021-02-12T11:52:19+5:302021-02-12T11:52:19+5:30

खून रोकने के आसान उपाय : ज्यादा खून बहना पीड़ित के लिए खतरनाक हो सकता है

how to stop bleeding: tips, home remedies and First Aid for bleeding cuts and wounds, khoon rokne ke upay, bleeding rokne ke upay, khoon rokne ka tarika in Hindi | how to stop bleeding: चोट या कटने पर खून रोकने के 10 आसान घरेलू उपाय

खून रोकने के उपाय

Highlightsज्यादा खून बहना मरीज के लिए खतरनाककोई भी उपाय करने से पहले एम्बुलेंस पर कॉल कर दें घर की कुछ चीजें खून रोकने में सहायक

चोट लगने, कटने या दुर्घटना होने पर खून बहना आम बात है। शरीर से ज्यादा खून बहने से मौत हो सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि ऐसी कोई भी दुर्घटना होने पर बहते हुए खून को तुरंत रोकना बहुत जरूरी है। हम आपको खून रोकने के कुछ आसान घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनके जरिये आप पीड़ित की मदद कर सकते हैं। 

खून रोकने के आसान तरीके

खून को रोकने की कोशिश करें
- एक साफ कपड़े या कॉटन को कट या घाव पर रखें और जोर से दबा दें जब तक रक्तस्राव बंद न हो जाए।
- यदि कोई चीज अंदर घुसी हुई है, तो उसे न निकालें। इसके ऊपर एक कपड़ा बांधकर दबाव डालना जारी रखें।
- यदि घाव हाथ या पैर पर है, तो रक्तस्राव को कम करने के लिए उसे ऊपर की तरह उठाएं।
- घाव की सफाई और ड्रेसिंग से पहले और प्राथमिक उपचार देने के बाद अपने हाथों को फिर से धोएं।
- जब तक रक्तस्राव गंभीर न हो और सीधे दबाव के साथ बंद न हो, तब तक कोई क्रीम न लगाएं।

घाव या चोट को साफ करें
- इसके बाद धीरे से साबुन और गर्म पानी से साफ करें। जलन को रोकने के लिए घाव से साबुन को रगड़ने की कोशिश करें।
- हाइड्रोजन पेरोक्साइड या आयोडीन का उपयोग न करें, जो ऊतक को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

घाव या चोट को पट्टी से कवर करें
-संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए एक पट्टी के साथ कवर करने के लिए एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं।
- घाव को साफ और सूखा रखने के लिए रोजाना पट्टी बदलें।

खून रोकने के घरेलू उपाय

खून रोकने के लिए बर्फ
खून का बहना बंद करने के लिए तुरंत ही चोट वाली जगह पर बर्फ लगाएं. बर्फ के इस्तेमाल से स्किन का टेम्प्रेचर बढ़ जाता है और ब्लड क्लॉट्स जमने लगते है। आप एक कटोरी में ठंडा पानी और बर्फ डालकर भी चोट वाले हिस्से को डुबो सकते हैं। इससे भी खून बहना तुरंत बंद हो जाएगा।

खून रोकने के लिए टी बैग
खून का बहना बंद करने के लिए आप टी-बैग का भी इस्तेमाल कर सकते है, इसे इस्तेमाल करने के लिए एक टी बेग को पानी में डुबो कर चोट वाले हिस्से पर लगाए। टी बेग में भरपूर मात्रा में टैनिन तत्व मौजूद होते है। 

खून रोकने के लिए एलोवेरा
अगर आपकी चोट से खून बहना बंद नहीं हो रहा है तो फ़ौरन ही एक एलोवेरा के पत्ते को काटकर उसका जेल निकाल ले। अब इसे अपनी चोट पर लगा दे। ऐसा करने से फ़ौरन ही खून बहना बंद हो जायेगा।

खून रोकने के लिए हल्दी
बूढ़े लोगों का कहना है कि घाव की जगह हल्दी लगाने से खून निकलना तुरंत बंद हो जाता है. वे सही कहते हैं. खून रोकने के साथ हल्दी ब्लड क्लॉट होने से रोकती है. इससे घाव में होने वाला इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है.

डॉक्टर के पास कब जाएं

घाव गहरा है या किनारे दांतेदार या खुले हुए हैं।
व्यक्ति के चेहरे पर घाव है
घाव में गंदगी या मलबा है जो बाहर नहीं निकलेगा।
घाव के साथ कई लक्षण दिख रहे हैं जैसे लालिमा, कोमलता या बुखार।
घाव के आसपास का क्षेत्र सुन्न महसूस करता है।
घाव के चारों ओर लाल लकीरें बन जाती हैं।
घाव एक जानवर या मानव काटने का एक परिणाम है।
व्यक्ति का घाव या गहरी कट है और पिछले पांच वर्षों में एक टिटनेस शॉट भी नहीं लिया।

Web Title: how to stop bleeding: tips, home remedies and First Aid for bleeding cuts and wounds, khoon rokne ke upay, bleeding rokne ke upay, khoon rokne ka tarika in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे