घर के खटमल, कॉकरोच, मकड़ी और चींटियों का नाश कर देंगी प्याज-पुदीना जैसी ये 4 चीजें

By उस्मान | Updated: September 11, 2018 15:07 IST2018-09-11T15:07:00+5:302018-09-11T15:07:00+5:30

बेशक इनसे छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद मिलते हैं लेकिन उनमें केमिकल्स की मात्रा अधिक होती है जो सीधे रूप से आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

home remedies to get rid of Bed Bugs, cockroach, ants and other insects in your home | घर के खटमल, कॉकरोच, मकड़ी और चींटियों का नाश कर देंगी प्याज-पुदीना जैसी ये 4 चीजें

फोटो- पिक्साबे

घर में कॉकरोच, मकड़ी, खटमल और चींटी जैसे कीट पतंगों के होने से कई बीमारियों का खतरा रहता है। बेशक इनसे छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद मिलते हैं लेकिन उनमें केमिकल्स की मात्रा अधिक होती है जो सीधे रूप से आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हम आपको कुछ आसान आयर सुरक्षित तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए आप इनसे मुक्ति पा सकते हैं।  

1) कॉकरोच से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय
शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां पर कॉकरोच न हो, कॉकरोच होना स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से नुकसानदेह है और इसके कारण पेट के साथ दूसरी गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं, इसलिए इनसे बचाव जरूरी है। इनसे राहत पाने के लिए एक प्याज को काट लें और इसमें एक चम्मच सोडा मिक्स करें। इस मिश्रण को घर के कोनों में रख दें। कुछ दिनों में आपके घर से सारे कॉकरोच भाग जाएंगे।

 

2) मकड़ी से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय
दीवार व छत के कोनों में लगे मकड़ी के जाले अच्छी तरह सजाए घर का लुक खराब कर देते हैं। वैसे तो कई लोग मकड़ियों से छुटकारा पाने के लिए कई तरह की कीटनाशक दवाईयां छिड़क देते है लेकिन इससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। 200 मिलीलीटर पानी में 5-10 बूंदें पेपरमिंट तेल और 1/4 छोटा चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट मिक्स करें। इसे एक बोतल में डाल दें और हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।  

3) चीटियों से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय
गर्मी के दिनों या बरसात के मौसम के दौरान, लोग अपने घरों और बगीचों में चींटियों से परेशान रहते हैं। चींटियां रसोई में रखी हुई मीठी और नमकीन चीजों पर पड़ती हैं। इससे चीजें खराब हो जाती है। अगर आप के घर में चींटियों ने धावा बोल रखा है और किचन को अपना अड्डा बना लिया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। चींटियां दालचीनी की गंध से नफरत करती हैं। घर के जिस हिस्से में ज्यादा चींटियां आती हैं वहां आपको दालचीनी का पाउडर डालना चाहिए। बेहतर परिणाम के लिए आप इसमें एसेंशियल ऑयल मिक्स कर सकते हैं।  

4) खटमल से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय
दिन भर की थकान के बाद अगर रात को सोते समय खटमल काटें तो कोई भी इंसान बेचैनी महसूस करेगा। खटमल आपके शरीर के किसी भी भाग को आसानी से काट सकते हैं जिसकी वजह से आपको खुजली, चकत्ते और फफोले हो सकते हैं। पुदीना खटमल पुदीना की गंध को सहन नहीं कर पाते हैं। तो कुछ पुदीने की पत्तियां लें और अपने बिस्तर के पास रख दें। अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो कुछ पुदीना के पत्ते उनके पलने में रख दें। पुदीने के पत्ते खटमलों को दूर रखते हैं। आप चाहें तो पुदीने के पत्तों को पीस कर अपने शरीर पर भी मल सकते हैं। 

Web Title: home remedies to get rid of Bed Bugs, cockroach, ants and other insects in your home

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे