कान में घुसे किसी भी तरह के कीड़े को एक मिनट में ऐसे निकालें बाहर

By उस्मान | Updated: August 14, 2019 15:52 IST2019-08-14T15:52:35+5:302019-08-14T15:52:35+5:30

home remedies for ear pain, wax, itching: कई बार कान में कनखजूरा या कीट-पतंगे घुस जाते हैं जिससे काफी दर्द होने लगता है, सुनने की शक्ति खत्म हो सकती है, खून बह सकता है या फिर कान के पर्दों को भी नुकसान पहुंच सकता है।

home remedies for ear pain, wax, itching, remove any kind of insects inside the ear in a minute | कान में घुसे किसी भी तरह के कीड़े को एक मिनट में ऐसे निकालें बाहर

कान में घुसे किसी भी तरह के कीड़े को एक मिनट में ऐसे निकालें बाहर

कान शरीर के महत्वपूर्ण अंगो में से एक है। कई बार कान में कनखजूरा या कीट-पतंगे घुस जाते हैं जिससे काफी दर्द होने लगता है, सुनने की शक्ति खत्म हो सकती है, खून बह सकता है या फिर कान के पर्दों को भी नुकसान पहुंच सकता है।

कई बार ऐसा होता है कि कान में किसी कीड़े के जाने का उसी समय पता नहीं चलता है। बाद में आपको इसके लक्षण महसूस होते हैं। इनमें सबसे आम लक्षण दर्द और असुविधा हैं। कान में कई कपाल तंत्रिकाएं होती हैं जो मस्तिष्क को जानकारी देती हैं। कान के अंदर गया कीड़ा इन नसों को परेशान कर सकता है।

समस्या यह है कि कान के अंदर कीड़ा जीवित हो सकता है और रेंगने पर कान में अजीब सनसनी हो सकती है। वो कान में फंसने के दौरान बार-बार काटता या डंक मार सकता है, जो बहुत दर्दनाक हो सकता है।

इस तरह का हादसा होने पर वैसे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए लेकिन कुछ ऐसे घरेलु उपाय भी हैं, जिन्हें समय पर अपनाकर आप कान के अंदर घुसे कीड़े को आसानी से निकाल सकते हैं। चलिए जानते हैं- 

1) कपूर के पानी का घोल


इस घोल को बनाना आसान है क्योंकि इसमें लगने वाली सामग्री आसानी से मिल जाती है। घोल को तैयार करने के लिए कपूर को थोड़े से पानी में घोल दें, उसके बाद घोल को कान में डालें। कान को उल्टा करके झटकें। इससे आपके कान में घुसा कीड़ा मर कर बाहर निकल जाएगा।
 
2) नमक और पानी का घोल 

इसे बनाने के लिए आप पानी में सेंधा नमक डालकर मिक्स कर लें और कान में डालें। नीचे की तरफ कान को झटका दें। जो भी कान में है, वो तुरंत बाहर निकल जाएगा। ध्यान रखें कि पानी ज्यादा गर्म ना हो। इससे कान के पर्दे को नुकसान पहुंच सकता है। 

3) मरोड़ फली का रस


मरोड़ फली दर्द में काफी फायदेमंद होता है। मरोड़ फली के जड़ अरंडी के तेल में पीसकर कर मिक्स करें और फिर 10-12 बुंद कान में डालें, इससे एक बार में ही कीड़ा मर जायेगा।    

4) कसौंदी के पत्तों का रस


कान की पीड़ा को सहना कर पाना आसान नहीं है। कसौंदी के पत्तों का रस कान में डालने से कान में से कीड़ा बाहर आ जाता है और कान का दर्द भी दूर हो जाता है। 

5) पुदीने का रस

पुदीने के रस को डालने से कान के अंदर जो भी कीड़े है वे ऊपरी हिस्से में आ जाते हैं जिससे कीड़े को आसानी से निकल जाते है। 

इस बात का रखें ध्यान

इस तरह का कोई भी हादसा होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। इन उपायों को आप तत्काल आजमा सकते हैं।

Web Title: home remedies for ear pain, wax, itching, remove any kind of insects inside the ear in a minute

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे