लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: हैरान कर देगा Omicron के इस नए वैरिएंट का लक्षण, जाने कैसे करें इससे बचाव

By आजाद खान | Updated: December 22, 2021 15:35 IST

डॉक्टरों ने ऑमिक्रॉन के इस नए वैरिएंट को तेजी से फैलने वाला वैरिएंट बताया है और इससे सावधानी बरतने को कहा है।

Open in App
ठळक मुद्देवर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने ऑमिक्रॉन के इस नए वैरिएंट के कम असरदार बताया है। इसके हैरान कर देने वाले लक्षण में भूख में कमी का आना माना जाता है।COVID-19 से बचने के लिए मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिग करे और गैर जरूरी यात्रा से बचाव करें।

हेल्थ: ऑमिक्रॉन के कम असरदार होने के बावजूद भी इसके देश में केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में जानकारों का मानना है कि लोग जितनी हो सके उतना सेफ्टी ले ताकि ऑमिक्रॉन के खतरे को बढ़ने पर रोक पाए और इसका इलाज कर इस पर काबू पा सके। ऐसे में इस वैरिएंट को आम लोग कैसे पहचाने और क्या है इनके लक्षण इसके लिए जानकारों ने कुछ जरूरी बाते बताई है। डॉक्टरों ने ऑमिक्रॉन के इस नए वैरिएंट के आम सिम्पटम और लक्षण के बारे में जानकारी दी है। 

क्या है ऑमिक्रॉन के इस नए वैरिएंट के आम सिम्पटम

ऑमिक्रॉन के इस नए वैरिएंट पर जानकारी देते हुए डॉक्टरों ने इससे बचने की सलाह दी है। इस पर बयान देते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने यह कहा है कि यह वैरिएंट उन लोगों पर हाबी बोल सकता है जो पहले से ही इस वायरस का शिकार हो चुके हैं। इसके अलावा वह उस पर भी वार कर सकता है जो पहले से वैक्सिन ले चुके हैं। वहीं ऑर्गनाइजेशन ने इसके कम असरदार होने की भी बात मानी है। इस पर डॉक्टरों का कहना है कि वे आगे और इसके मामले सामने आने का इंतेजार करेगें। इसके साथ डॉक्टरों ने आम लोगों को इसके कुछ कामन लक्षण भी बताए हैं। डॉक्टरों ने कहा कि अगर किसी को हल्की बुखार आए और खुद चला जाए, थकावट लगे, गला सूखे और पूरे बंदन में दर्द हो तो ऐसा कहा जाएगा कि उसे ऑमिक्रॉन के इस नए वैरिएंट ने पकड़ लिया है। हालांकि ऑमिक्रॉन के इस नए वैरिएंट में डॉक्टरों ने पाया कि इसमें लोगों के गंध और स्वाद ठीक रहते हैं।

लक्षण जो आपको कर सकते है हैरान

हालांकि कोरोना वायरस की तरह इस वैरिएंट को समझना काफी मुश्किल है। जानकारों का कहना है कि ऑमिक्रॉन यह वैरिएंट लोगों में काफी तेजी से फैलता है। यूके के कोविड लक्षण अध्ययन ऐप ZOE की अगर माने तो इसके आम सिम्पटम जैसे हल्की बुखार, बदन दर्द आदि के इसमें भूख नहीं लगने जैसे भी हैरान कर देने वाले सिम्पटम पाए गए हैं। इस ऐप ने एक रिसर्च में इस बात का प्रमाण पाया है। ऐप के अनुसार, केवल 50% लोगों में इस वैरिएंट के आम सिम्पटम पाए गए हैं, वहीं एक बड़ी आबादी में भूख नहीं लगने की भी शिकायत मिली है।

अब आगे क्या करें

अगर आपको इस ऑमिक्रॉन के इस नए वैरिएंट से बचना है तो इसका एकमात्र उपाय है कि आप अपना RT-PCR कराए। इस टेस्ट में अगर आप पॉजिटिव पाए जाते हैं तो तुरंत होम क्वारंटाइन हो जाए और अपने लक्षण को लगातार जांच करते रहें। इसके अलावा आप उनलोगों को भी सचेत करें जो आपसे पिछले दिनों में संपर्क में आए हो और उन्हें भी टेस्ट कर होम क्वारंटाइन होने की सलाह दें।

COVID-19  से कैसे करे बचाव

COVID-19 के लक्षण मिलते ही तुरंत इसकी जांच कराए और टेस्ट पॉजिटिव होने पर जल्द ही इसकी इलाज भी करवाए। वहीं डॉक्टरों द्वारा मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग करने और गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है। ऐसा करके आप आपने साथ अपने परिवार वाले और आपसे जुड़े और लोगों को बचा सकते हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसCoronaओमीक्रोन (B.1.1.529)भारतIndia
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत