हमीरपुरः 10 गांवों में पीलिया फैलने के बाद 44 लोग अतिसार से पीड़ित, सरकार ने तेज किए अभियान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2023 17:59 IST2023-06-30T17:57:07+5:302023-06-30T17:59:19+5:30
अधिकारियों के मुताबिक प्रभावित गांव चार पंचायत क्षेत्रों कोट, सराहकड़, भरानांग और ख्याह के अंतर्गत आते हैं।

सांकेतिक फोटो
हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के 10 गांवों में पीलिया फैलने के बाद कम से कम 44 लोग अतिसार से पीड़ित हो गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक प्रभावित गांव चार पंचायत क्षेत्रों कोट, सराहकड़, भरानांग और ख्याह के अंतर्गत आते हैं।
उन्होंने कहा कि पीलिया का पहला मामला 26 जून को सामने आया था और तब से यह संख्या लगातार बढ़ रही है। सराहकड़ पंचायत की प्रधान पूनम ने कहा कि उनकी पंचायत में अब तक 16 लोग पीलिया से पीड़ित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बीमारी के लक्षण और इसके बचाव के बारे में जागरूकता फैलायी जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमें लोगों की जांच कर रही हैं और इन टीमों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, अधिकांश रोगियों का इलाज घर पर ही किया जा रहा है। इस बीच, जल शक्ति विभाग ने कहा कि पिछले दो दिनों में एकत्र किए गए पीने के पानी के नमूनों में कोई सम्मिश्रण नहीं पाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए मरीजों के रक्त के नमूनों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हमीरपुर के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शुक्रवार को जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को जलस्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीनेशन के उचित उपयोग के बारे में कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि जनवरी में जल-जनित बीमारियों के फैलने के बाद हमीरपुर के नादौन उपमंडल के 50 गांवों में 1,000 से अधिक लोग अतिसार से पीड़ित हो गए थे।