लाइव न्यूज़ :

भगंदर का घरेलू इलाज : गुदा की दर्दनाक बीमारी भगंदर से छुटकारा पाने के 8 सरल उपाय

By उस्मान | Updated: September 7, 2020 12:47 IST

भगंदर का बिना ऑपरेशन इलाज : घर में मौजूद चीजों से पाएं इस दर्दनाक बीमारी से राहत

Open in App
ठळक मुद्देयह रोग बवासीर से भयंकर होता है इससे गुदा के आसपास स्थान पीला पड़ जाता हैसमय इलाज नहीं कराने से यह कैंसर का रूप भी ले सकता है

भगंदर (Fistula) मानव गुदा में होने वाली एक गंभीर समस्या है। इस स्थिति में गुदा द्वार में या उसके आस पास छोटी-छोटी फुंसियां हो जाती हैं जो जल्दी ठीक नहीं होती हैं।

ऐसा होने से गुदा के हिस्से पर घाव बनने लगते हैं। इससे आपको खुजली और दर्द का अनुभव हो सकता है। भगंदर रोग होने के बाद इंसान को चलने फिरने, कुर्सी पर या किसी समतल जगह पर बैठने, पीठ के बल लेटने और सौच करते समय असहनीय पीड़ा होती है।

भगंदर होने पर क्या तकलीफ हो सकती है? इससे गुदा के आसपास स्थान पीला पड़ जाता है। मल द्वार के ठीक बगल में फोड़ा जैसा बन जाता है जिसमें मवाद भर जाती है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसका समय इलाज नहीं कराने से यह कैंसर का रूप भी ले सकता है।

कुछ समय बाद भगंदर अपना मुंह दूसरी तरफ भी बना लेता है। दोमुखी द्वार बन जाने की वजह से मरीज को ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ता है।

भगंदर की बीमारी में आपकी जीवनशैली कैसी हो? इस स्थिति में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जिसमें, जंक-फूड का सेवन न करना, तला-भुना एवं मिर्च-मसाले युक्त भोजन का सेवन नहीं करना, गुस्सा, डर और चिंता ना करना, ज्यादा मात्रा में भोजन न करना, दिन में नहीं सोना, पेशाब और शौच को न रोकना आदि शामिल हैं। 

भगंदर के कारण

भगंदर होने के कारण में गुदा द्वार की ठीक से सफाई न करना, अधिक खुजली कर देना, बाल साफ न करना, ज्यादा देर तक साइकिल या बाइक चलाना, लंबे समय तक बैठे रहना, पुराना कब्ज, मिर्च मसालेदार चीजें खाना, गुदा द्वार पर चोट लगना आदि शामिल हैं। 

भगंदर के घरेलू उपचार

फाइबर का सेवन करेंभगंदर में कब्ज हो जाती है। कब्ज दूर करने के लिए फाइबर वाली चीजों का सेवन  करना चाहिए। भगंदर रोग के दौरान मांसाहारी भोजन कम खाना चाहिए। फल-सब्जियां, साबुत अनाज आदि चीजों का सेवन करना चाहिए। 

गुनगुने पानी से सिकाई करें भगंदर होने पर गुदा भाग पर गुनगुने पानी से सिकाई करना फायदेमंद होता है। यह भगंदर के दौरान राहत देता है। आप इसके लिए गर्म पानी में बीटाडीन दडाल सकते हैं। 

नीम की पत्तियां भगंदर भगाने में यह रामबाण औषधि है। नीम की पत्तियों का कई तरह से उपयोग किया जा सकता है। नीम की पत्तियों को उबालकर उस पानी से भगंदर को धोना चाहिए। उबली हुई नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर भगंदर पर लगाने से भी लाभ मिलता है। नीम और देशी घी का लेप बहुत कारगर होता है। 

अनार के पत्ते अनार एक ऐसा फल है जो शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने के साथ-साथ बीमारियों से भी बचाने का काम करता है। इसके पत्तों में भी कई गुण होते हैं। अनार के पत्ते को पानी में उबाल लेने के बाद उस पानी से फिस्टुला से प्रभावित क्षेत्र को धोने से बहुत लाभ प्राप्त होता है।

केला और कपूरपके हुए केले के बीच में चीरा लगा कर उस चीरे वाली जगह पर कपूर रखकर खाना चाहिए। इससे आराम मिलता है। ध्यान देने वाली बात: इस केले को खाने से एक घंटे पहले और खाने के एक घंटे बाद किसी भी दूसरी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए।

काली मिर्चलाजवंती और काली मिर्च के उपयोग से भगंदर में राहत मिलती है। काली मिर्च और लाजवंती को पीसकर उसका एक लेप तैयार करें और फिर उस लेप को फिस्टुला वाली जगह पर लगाएं। काली मिर्च इतना फायदा पहुंचाती है कि खांसी जुकाम से राहत दिलाने वाले कफ सिरप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। 

लहसुनलहसुन में पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। लहसुन अपने स्वाद, एंटी बायोटिक तत्वों और सेहत लाभ के लिए जाना जाता है, इसलिए आप इसे भोजन में या फिर कच्चा उपयोग करते हैं। लहसुन जीवाणु खत्म करने की बेहतरीन दवा है। लहसुन को पीसकर घी में भुन लेना चाहिए और फिर उसे भगंदर वाली जगह पर चाहिए।

त्रिफला भगंदर में त्रिफला बहुत उपयोगी होता है। त्रिफला क्काथ से धोने के बाद उसपर बिल्ली या कुत्ते की हड्डी का चूर मिलाकर भगंदर पर लगाने से बहुत राहत मिलती है।

गूलर और कांच नारगूलर के फूल और कांच नार की पत्ती को पीसकर गोली बनाइए और दिन में दो बार गरम पानी के साथ इसका सेवन करने पर भगंदर को ठीक होने में टाइम नहीं लगता है। 

टॅग्स :हेल्थ टिप्सघरेलू नुस्खेमेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत